भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से रिशेड्यूल पांचवां टेस्ट एजबेस्टन में खेला जाएगा। इसके लिए लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में चोट की वजह से नहीं खेल पाने वाले जेम्स एंडरसन की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। इसके अलावा कीवी टीम को अंतिम टेस्ट में हराने वाली इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
सीरीज में इंग्लैंड 1-2 से पीछे है
इंग्लैंड की टीम इस टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है और इसलिए वह अंतिम टेस्ट मैच जीतकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराना चाहेगी। वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए मैच में हार से बचना होगा। हालांकि इंग्लैंड की टीम इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इससे उनके हौसले काफी बुलंद होंगे।
नए कप्तान बेन स्टोक्स और मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम के नेतृत्व में इंग्लैंड ने टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है। ऐसे में भारत के लिए यह टेस्ट मैच जीतना आसान नहीं होने वाला है। भारत के लिए मुश्किलें लगातार बढ़ रही है। पहले केएल राहुल चोट के कारण टेस्ट मैच से बाहर हो गए। वहीं अब रोहित शर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके खेलने को लेकर संदेह बना हुआ।
हालांकि, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कहना है कि रोहित शर्मा अभी बाहर नहीं हुए हैं। कुछ घंटे अभी भी बाकी है और रोहित के दो टेस्ट और होंगे। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर रोहित शर्मा पांचवें टेस्ट में नहीं खेलते हैं तो टीम की अगुवाई तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करेंगे। रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के रूप में मयंक अग्रवाल को दल में शामिल किया गया है।
भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
एलेक्स लीस, जैक क्रौली, ओली पॉप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स ( कप्तान), सैम बिलिंग्स, मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच और जेम्स एंडरसन।