भारत के खिलाफ 1 जुलाई से बर्मिंघम में होने वाले 5वें पुनर्निर्धारित टेस्ट को लेकर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 15 सदस्यी टीम की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड के चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने वाली टीम पर ही अपना विश्वास जताया है और कोई बदलाव नहीं किया है। इंग्लैंड ने अंतिम दिन में 296 रनों का लक्ष्य पूरा कर श्रृंखला को 3-0 से जीत लिया। जो रूट, ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो ने आक्रामक बल्लेबाजी दिखाई। बेयरस्टो ने 44 गेंदों में 71* रन बनाए जिसमें सिर्फ 30 गेंदों में बेयरस्टो ने अर्धशतक पूरा किया।
सैम बिलिंग्स को टीम में मिली जगह
कोविड संक्रमित होने के कारण सैम बिलिंगस को बेन फॉक्स की जगह टीम में दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में खेलने की जगह मिली थी। बिलिंग्स के अच्छे प्रदर्शन के कारण उन्हें भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में शामिल किया गया है। दरअसल, फॉक्स का भारत के साथ 5वें टेस्ट मैच खेलने पर संदेह है क्योंकि मैच के एक दिन पहले ही उनका आइसोलेशन खत्म होगा। ऐसे में इंग्लैंड उन्हें टीम में शामिल करके किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहेगी।
जैक क्रॉउली के लिए आखरी मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की एक धमाकेदार जीत के बावजूद प्रबंधन जैक क्रॉउली के फॉर्म पर चिंतित होगा। जैक क्रॉउली ने इस श्रृंखला में 14.50 की औसत से सिर्फ 87 रन का ही योगदान टीम को दिया, लेकिन इन सबके बावजूद चयनकर्ताओं ने जैक पर विश्वास जताते हुए उन्हें टीम में जगह दी। हालांकि यह जैक के लिए अपनी काबिलियत साबित करने का आखरी मौका हो सकता है।
जेम्स एंडरसन की वापसी की उम्मीद
भारत के खिलाफ होने वाले इस अंतिम टेस्ट में एंडरसन के वापसी की उम्मीद की जा सकती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट नहीं खेलने के बाद अब उनके फिट होकर वापसी की उम्मीद है। हालांकि उनकी वापसी पर किस खिलाड़ी को टीम से बाहर किया जाएगा यह देखना बाकी है। जैमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स और स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए न्यूजीलैंड की श्रृंखला अच्छी साबित हुई है। ओवरटन को एंडरसन की जगह टीम में शामिल किया गया था जिसपर वह खरा उतरें और मैच में 2 विकेट अपने नाम करने के साथ बल्ले से भी 97 रनों का अहम योगदान दिया। जिस वक्त टीम का स्कोर 55/6 था।
5वें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम :-
बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), जो रूट, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉउली, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), जैक लीच, एलेक्स लीज, क्रेग ओवरटन, जैमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, ओली पोप।