Advertisment

एशेज ड्रिंक्स मामले का वीडियो वायरल, भूमिका सामने आने के बाद बर्खास्त होंगे इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच ग्राहम थोर्प

ईसीबी थोर्प के वीडियो के सार्वजनिक होने से खुश नहीं है और एशेज में इंग्लैंड के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजी कोच को हटाया जा सकता है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Graham Thorpe (Image source: Google)

Graham Thorpe (Image source: Google)

एशेज सीरीज 2021-22 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-0 से करारी शिकस्त दी और सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जमकर जश्न मनाया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड टीम के जो रूट और जेम्स एंडरसन भी ड्रिंक्स पार्टी में शामिल हुए थे और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

Advertisment

वहीं अब होबार्ट में होटल की छत पर रात भर पार्टी की वजह से शोर शराबा होने पर पुलिस के बुलाये जाने का मामला सामने आने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच ग्राहम थोर्प को बर्खास्त किया जा सकता है। दरअसल पता चला कि ग्राहम थोर्प कैमरे के पीछे थे और उन्होंने इस वीडियो को सोशल मीडिया तक पहुंचाया था।

वीडियो में थोर्प को धूम्रपान करते देखा गया

वीडियो में पार्टी के दौरान खिलाड़ी अभी भी अपनी टेस्ट जर्सी पहने हुए थे। साथ ही ग्राहम थोर्प को वीडियो में यह कहते सुना गया कि हमारे पास नाथन लियोन, रूट, कैरी और एंडरसन हैं। मैं सिर्फ वकीलों के लिए यह वीडियो बनाऊंगा। सब लोग सुबह मिलते हैं।

Advertisment

साथ ही दावा किया गया है कि वीडियो में थोर्प को भी धूम्रपान करते हुए देखा गया था और तस्मानियाई कानून में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि एक व्यक्ति को घर के अंदर धूम्रपान करने की अनुमति नहीं है, क्योंकि यह कानून के खिलाफ है।

ग्राहम थोर्प पद से हटाया जा सकता है

एशेज में इंग्लैंड के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजी कोच ग्राहम थोर्प को हटाया जा सकता है। साथ ही ईसीबी थोर्प के वीडियो के वायरल होने से भी खुश नहीं है। इस घटना के बाद ईसीबी ने माफी भी मांग ली है। उन्होंने यह भी कहा कि वे इस मामले में आगे जांच करेंगे। थोर्प के अलावा टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड के साथ-साथ प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स को भी हटाया जा सकता है।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई एशेज सीरीज में इंग्लैंड की टीम बुरी तरह से नाकाम रही थी। जो रूट एंड कंपनी ने कंगारुओं की जमीन पर एक भी मैच नहीं जीता और पांच मैचों की सीरीज 0-4 से हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान टीम को खेल के हर विभाग में मात दी।

यहां देखिये ड्रिंक्स पार्टी का वायरल वीडियो-

 

Test cricket Australia Cricket News General News England Joe Root Ashes 2023