Advertisment

20-20 WC : इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया, टूर्नामेंट में किया जीत से आगाज

20-20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 के 14वें मैच इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
20-20 WC : इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया, टूर्नामेंट में किया जीत से आगाज

England vs Pakistan ( Image Credit: Twitter)

20-20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 का 14वां मैच इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच पर्थ में खेला गया, जहां जॉस बटलर की अगुवाई वाली टीम ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगान टीम महज 112 रन पर ऑलआउट हो गई, क्योंकि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 113 रनों के आसान से लक्ष्य को 17.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Advertisment

इंग्लैंड ने जीत के साथ किया आगाज

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए अफगानिस्तान ने मुश्किलें पैदा की। अफगानी गेंदबाजों ने जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया, जिसका परिणाम रहा कि सलामी जोड़ी ने धीमी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े। हालांकि, दोनों सलामी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके। आउट होने से पहले बटलर ने 18 और एलेक्स हेल्स ने 19 रन बनाए।

इसके बाद इंग्लैंड ने नियमित अंतराल पर मलान (18), बेन स्टोक्स (2) और हैरी ब्रुक (7) के विकेट गंवाए। हालांकि, लियम लिविंगस्टोन अंत टिके रहे और उन्होंने नाबाद 29 रन बनाए। वहीं मोईन अली 8 रन बनाकर नाबाद लौटे। इंग्लैंड ने 18.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया।

Advertisment

सैम करन ने चटकाए 5 विकेट

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। तीसरे ओवर में विस्फोटक बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (10) आउट हो गए। वह मार्क वुड का शिकार बने। इसके बाद जजई भी 17 गेंद खेलने के बाद 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इंग्लिश की गेंदबाजी के आगे अफगानिस्तान के बल्लेबाजों में अनुभव की कमी नजर आई और उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। सैम करन ने इंग्लैंड के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए 3.4 ओवर में महज 10 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। यह उनका टी-20I में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन हैं।

अफगानिस्तान की पूरी टीम 19.4 ओवर में महज 112 रन पर सिमट गई। केवल इब्राहिम जादरान और उस्मान गनी ने ही टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी की। दोनों ने क्रमश: 32 और 30 रन बनाए।।

Cricket News General News T20 World Cup 2022 T20-2022 T20 World Cup England Afghanistan Liam Livingstone Sam Curran