कैनबरा में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से मात दी। टी-20 वर्ल्ड कप की मौजूदा चैंपियन टीम को चार दिन में लगातार दूसरी हार मिली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 178 रन बनाए। इसके जवाब में मेजबान टीम 6 विकेट पर 170 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में अजेय बढ़त ले ली।
मार्श-डेविड की कोशिश रही नाकाम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान एरोन फिंच (13) व डेविड वार्नर (4) रन बनाकर आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर नाकाम रहे और सिर्फ 8 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिश ने टीम को संभाला। 12वें ओवर में 91 के स्कोर पर स्टोइनिस 13 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुए।
वहीं इसके बाद मार्श भी 29 गेंदों में 3 छक्के और 2 चौके की मदद से 45 रन पर आउट हो गए। टीम डेविड ने तेज तर्रार पारी खेली और टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन 18वें ओवर में आउट हो गए। उन्होंने महज 23 गेंदों में 40 रन बनाए। अंत में मैथ्यू वेड (10*) और पैट कमिंस (18*) ने पूरी कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहे।
इंग्लैंड की तरफ से सैम करन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं बेन स्टोक्स, डेविड विली और रीस टॉपले को 1-1 विकेट मिला।
मलान-मोईन की जोड़ी ने चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पावरप्ले में ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा चुकी थी। बटलर (17), एलेक्स हेल्स (4) के बाद बेन स्टोक्स (7)और हैरी ब्रुक (1) भी आउट हो गए। हालांकि, डेविड मलान ने मोईन अली के साथ मिलकर टीम का स्कोर 150 के करीब पहुंचाया। आउट होने से पहले मोईन अली ने 44 रन बनाए, जबकि मलान ने 49 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के जडे़।