जॉस बटलर की विस्फोटक पारी की मदद से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया

इंग्लैंड ने गेंदबाजों की शानदार गेदबाजी और फिर सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर की विस्फोटक पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Jos Buttler

Jos Buttler ( Image Credit: Twitter)

इंटरनेशनल टी-20 कप के 26वें मैच में इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजों की शानदार गेदबाजी और फिर सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर की विस्फोटक पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया। इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने सबसे अधिक 3 विकेट लिये, जबकि जॉस बटलर ने 71 रन की नाबाद पारी खेली। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी आज के मैच में ताश के पत्ते की तरह ढह गई। इंग्लैंड की घातक गेंदबाजी के आगे पूरी टीम 125 रन पर ऑलआउट हो गयी। जवाब में टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 11.4 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। वहीं आज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया।

लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलियाई पारी

Advertisment

इंटरनेशनल टी-20 कप के 26वें मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना इंग्लैंड से हुआ। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 7 रन पर उसे पहला झटका लगा। डेविड वॉर्नर एक रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार हुए। इसके बाद स्टीव स्मिथ (1), मैक्सवेल (6) और स्टोईनिस (0) जल्द ही पवेलियन लौट गये। हालांकि एक छोर से टिके एरोन फिंच ने पारी को संभाले रखा और पहले वेड (18) के साथ मिलकर और फिर एगर (20) के साथ मिलकर टीम का स्कोर 98 रन तक पहुंचया।

हालांकि इसके बाद तेजी से रन बनाने के चक्कर में 19वें ओवर में फिंच 44 रन बनाकर क्रिस जॉर्डन का शिकार बने। अंत के ओवरों में पैट कमिंस (12) और स्टार्क (13) ने कुछ उपयोगी पारियां खेली। इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 125 रन पर ऑलआउट हो गयी। इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने सर्वाधिक तीन विकेट लिये।

इंग्लैंड की विस्फोटक शुरुआत

वहीं 126 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने विस्फोटक शुरुआत की। दोनों सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉस बटलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 6 ओवर में 66 रन पहुंचा दिया। हालांकि इसी स्कोर पर जेसन रॉय एडम जाम्पा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गये। जेसन ने 20 गेंदों में 22 रन बनाये। इसके बाद बटलर और डेविड मलान ने मिलकर इंग्लैंड को जीत की तरफ ले गये। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 31 रन जोड़े। मलान 8 रन बनाकर आउट हुए।

Advertisment

इसके बाद इंग्लैंड का कोई और विकेट नहीं गिरा और जॉस बटलर और बेयरस्टो ने मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। बटलर ने 32 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाये। वहीं बेयरस्टो 16 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्टन एगर और एडम जाम्पा ने 1-1 विकेट लिये।

साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को हराया

इंटरनेशनल टी-20 कप के 25वें मैच में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 142 रन बनाये। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट खोकर 20वें ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। अफ्रीका के लिए कप्तान टेम्बा बावुमा ने सर्वाधिक 46 रन बनाये। टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी जीत दर्ज की है और उसके चार प्वाइंट हो गये हैं।

टॉस हारकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 142 रन का स्कोर बनाया। श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 58 गेंद में 72 रन बनाए। वहीं चरित असलंका ने 14 गेंद में 21 रन बनाए। कप्तान डसुन शनाका ने 12 गेंद में 11 रन बनाए। इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। साउथ अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी और ड्वेन प्रिटोरियस ने 3-3 विकेट लिए, जबकि एनरिक नॉर्खिया को 2 विकेट मिले।

Advertisment

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके तीन बल्लेबाज 50 रन के अंदर पवेलियन लौट गये। हालांकि कप्तान टेम्बा बावुमा और एडिन मार्करम ने पारी को संभाला, लेकिन वानिंदु हसरंगा की हैट्रिक से टीम बैकफुट पर आ गई।

दक्षिण अफ्रीका की टीम एक समय हार की तरफ बढ़ती दिख रही थी, लेकिन कगिसो रबाडा और डेविड मिलर ने शानदार पारी खेलते हुए टीम की जीत सुनिश्चित की। मिलर ने नाबाद 23 रन बनाये। वहीं रबाडा ने नाबाद 13 रन बनाये।

General News Cricket News Australia England T20 World Cup 2021