इंटरनेशनल टी-20 कप के 20वें मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को 124 रनों पर रोक दिया। इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय ने 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। डेविड मलान ने भी 28 रनों की नाबाद पारी खेली। इस जीत के साथ इंग्लैंड ग्रुप-1 में शीर्ष पर पहुंच गया है। वहीं बांग्लादेश को लगातार दूसरी हार मिली है, जिसके बाद उसे टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए अपने बाकी बचे सभी मैच अच्छे अंतर से जीतने होंगे। वहीं आज के दूसरे मैच में नामीबिया ने स्कॉटलैंड को 4 विकेट से हराया।
जेसन रॉय ने खेली शानदार पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में टीम को दो झटके लगे। मोईन अली ने लिटन दास और नईम को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद क्रिस वोक्स ने शाकिब अल हसन (4) को आउट कर बांग्लादेश बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। 26 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद बांग्लादेश मुश्किल स्थिति में आ गई। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करने वाले मुशफिकुर रहीम और महमूदुल्लाह ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों बल्लेबाजों ने क्रमश: 29 और 19 रन बनाए।
इसके बाद बांग्लादेश के विकेट नियमित अंतराल पर गिरे। टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं सकी और 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाये। इंग्लैंड के लिए टाइमल मिल्स ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। वहीं मोईन अली और लिविंगस्टोन ने दो-दो विकेट चटकाये, जबकि क्रिस वोक्स को एक विकेट मिला।
मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जोस बटलर ने इंग्लैंड के लिए धमाकेदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। जोस बटलर (18) के रूप में इंग्लैंड को पहला झटका लगा। नंबर दो पर बल्लेबाजी करने आये डेविड मलान ने जेसन रॉय के साथ मिलकर इंग्लैंड को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। इस बीच जेसन रॉय 38 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद मलान और बेयरस्टो ने टीम को 15वें ओवर में जीत दिलाई।
नामीबिया ने स्कॉटलैंड को हराया
वहीं दूसरे मैच में नामीबिया ने स्कॉटलैंड को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया। नामीबिया ने टॉस जीत कर स्कॉटलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ओवर में उसके तीन विकेट गिर गये। इसके बाद स्कॉटलैंड की टीम उबर नहीं सकी। हालांकि माइकल लीस्क और क्रिस ग्रीव्स की संघर्षपूर्ण पारी की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 109 रन बनाये। माइकल लीस्क ने 27 गेंदों में 44 रन और क्रिस ग्रीव्स ने 32 गेंदों में 25 रन की पारी खेली। नामीबिया के लिए रूबेन ट्रम्पेलमैन सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की शुरुआत अच्छी रही और दोनों सलामी बल्लेबाज क्रेग विलियम्स और माइकल वैन लिंगेन ने पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़े। माइकल 18 रन बनाकर आउट हुए। जेन ग्रीन भी 9 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद गेरहार्ड इरास्मस (4) और क्रेग विलियम्स (23) के आउट होने के बाद नामीबिया दबाव में आ गई। हालांकि जेजे स्मिट ने 32 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए टीम को 4 विकटे से जीत दिलाई। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाये।