Advertisment

International T20 Cup : घातक गेंदबाजी के आगे ढेर हुई चैंपियन वेस्टइंडीज, इंग्लैंड ने 6 विकेट से हराया

इंटरनेशनल टी-20 कप के सुपर-12 के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया और जीत के साथ टूर्नामेंट में आगाज किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
England ODI team

England ODI team ( Image Credit: Twitter)

इंटरनेशनल टी-20 कप के सुपर-12 के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया और जीत के साथ टूर्नामेंट में आगाज किया। मुकाबले में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए गत चैंपियन वेस्टइंडीज की पूरी टीम को 55 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद टारगेट का पीछा करते हुए 8.2 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले सुपर-12 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट से हराया।

Advertisment

इंग्लैंड की घातक गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज ढेर

मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता और वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। गत चैंपियन वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और दोनों सलामी बल्लेबाज 10 रन के अंदर आउट हो गये। इसके बाद क्रिस गेल (13) भी जल्द आउट हो गये। गेल ने अपनी 13 रन की पारी में 3 चौके लगाये। इसके बाद इंग्लैंड के घातक गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज टीम की उबर नहीं पाई। टीम में शामिल बड़े-बड़े नाम धराशाई हो गये।

वेस्टइंडीज अपने पहले ही मुकाबले में बुरी तरह विफल रही और पूरी टीम 14.2 ओवर में 55 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। वहीं मोईन अली और टाइमल मिल्स को 2-2 विकेट मिले, जबकि क्रिस वोक्स और क्रिस जॉर्डन ने 1-1 विकेट लिए।

Advertisment

इसके बाद छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने सधी हुई शुरुआत की। हालांकि इस बीच उसे चौथे ओवर में 21 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। जेसन रॉय (11) रामपॉल के गेंद पर गेल को कैच थमा बैठे। इसके बाद इंग्लैंड के तीन विकेट फटाफट गिर गये। जॉनी बेयरस्टो (9), मोईन अली (3) और लियम लिविंगस्टोन (1) रन बनाकर आउट हो गये। हालांकि जॉस बटलर (24) और इयोन मोर्गन (7) ने नाबाद रहते हुए इंग्लैंड को 6 जीत दिलाई । वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन ने दो विकेट लिए, जबकि रवि रामपॉल को एक विकेट मिला।

पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराया

इंटरनेशनल टी-20 कप के सुपर-12 के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका पर पांच विकेट से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है। अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 118 रन ही बना सकी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2 गेंद शेष रहते 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसले किया। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया। दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 118 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका के लिए एडिन मार्कराम ने सर्वाधिक 40 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड, एडम जम्पा और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट लिए, जबकि पैट कमिंस और ग्लेन मैक्सवेल को 1-1 विकेट मिला।

119 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही। टीम के तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिर गये। इसके बाद स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल ने टीम की पारी को संभाला। हालांकि 80 रन के स्कोर पर स्टीव स्मिथ (35) और 81 रन के स्कोर पर मैक्सवेल (18) आउट हो गये। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस (24) और मैथ्यू वेड (15) ने नाबाद रहते हुए ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से जीत दिलाई। दक्षिण अफ्रीका के लिए एनरिक नॉर्खिया ने दो विकेट लिए। इसके अलावा कगिसो रबाडा, केशव महाराज और तबरेज शम्सी को 1-1 विकेट मिले।

Cricket News General News England T20 World Cup 2021