भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला जीत लिया है और इस जीत के साथ ही सीरीज में इंग्लैंड को क्लीन स्वीप से हराया है। भारतीय दिग्गज महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का यह आखिरी मैच था और इस मैच के साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। झूलन के लिए यह मैच बेहद ही यादगार होगा क्योंकि इसका अंत एक रोमांचक तरीके से हुआ और भारतीय महिला टीम ने क्रिकेट इतिहास में बड़ी जीत हासिल की है।
हालांकि यह मैच चार्ली डीन के विवादास्पद रन-आउट के लिए भी याद किया जाएगा, जिसके वजह से भारत को लॉर्ड्स में जीत मिली। लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन इस घटना से नाराज हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी राय व्यक्त की है।
दरअसल, मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही। स्मृति मंधाना (50) और दीप्ति शर्मा (नाबाद 68) के अलावा कोई और बल्लेबाज रन नहीं बना सका और भारतीय टीम केवल 169 रन पर सिमट गई। 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को लगा कि वह आसानी से इसे हासिल कर लेगी, लेकिन भारतीय महिला गेंदबाज रेणुका सिंह ने इंग्लैंड शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट (8), एम्मा लैम्ब (21) और सोफी डंकले (7) को आउट कर मेजबान टीम की कमर तोड़ दी।
अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय गेम खेलते हुए, झूलन गोस्वामी ने भी कुछ महत्वपूर्ण विकेट लिए, और इंग्लैंड 118 रन पर 9 विकेट खोकर मैच में बना था। लेकिन 10वें विकेट की साझेदारी भारत के हाथों से मैच दूर लेते जा रही थी। और तभी दीप्ति शर्मा ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर चार्ली डीन को बैकअप लेने के दौरान रन आउट कर दिया।
रनआउट से बौखलाए इंग्लैंड के गेंदबाज
थर्ड अंपायर ने भी भारतीयों के पक्ष में यह फैसला सुनाया और डीन को आउट दिया। लेकिन इसके बाद भी स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने ट्विटर पर इस रन आउट को लेकर निराशा व्यक्त की।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने ट्वीट कर कहा कि, "मुझे मांकडिंग पर बहस वाकई दिलचस्प लगती है। दोनों तरफ से लोग इतने सारे विचार रखते है। लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से इस तरह मैच नहीं जीतना चाहूंगा। लेकिन मैं दूसरों के अलग तरह से सोचने के लिए नाराज नहीं हूं।"
I find the debate of the Mankad really interesting. So many views from either side. I personally wouldn’t like to win a match like that, also, very happy for others to feel differently https://t.co/BItCNJZqYB
— Stuart Broad (@StuartBroad8) September 24, 2022
जेम्स एंडरसन ने कहा, "मुझे कभी नहीं समझ आएगा कि खिलाड़ियों को ऐसा करने की आवश्यकता क्यों महसूस होती है। क्या वह ग्राउन्ड स्टील कर रही थी?"
Will never understand why players feel the need to do this. Is she stealing ground? pic.twitter.com/KJi1Rgzmdi
— James Anderson (@jimmy9) September 24, 2022
हालांकि इस फैसले से विशेषज्ञों, क्रिकेटरों और प्रशंसकों के बीच एक बड़ी बहस छिड़ गई, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड के नियम के अनुसार यह फेयर तरीका है रनआउट करने का।