1 जुलाई को पांचवें टेस्ट में ऋषभ पंत ने शानदार पारी खेली जिसके बाद इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल कोलिंगवुड ने वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज की सराहना की है। पंत ने 1 जुलाई से शुरू हुए टेस्ट मैच में 89 गेंदों में शतक बनाया जब टीम इंडिया की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी आउट होकर वापस लौट चुकी थी। स्कोरबोर्ड पर रन भी निराश कर रहे थे लेकिन तभी जडेजा और पंत ने बेहतरीन खेल दिखाया और 222 रनों की साझेदारी बनाई।
पहले दिन के अंत तक पंत 111 गेंदों पर 146 रन बनाकर आउट हो गए। एंडरसन जैसे घातक बल्लेबाज को पंत ने पानी पिला दिया और इंग्लैंड के गेंदबाज परेशान हो गए। पंत की पारी के बाद उनकी काफी सराहना हो रही थी। भारत के क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी और फैंस ने तारीफों के पूल बांध दिए हैं। इसी सूची में इंग्लैंड के सहायक कोच का भी नाम जुड़ गया है।
टेस्ट क्रिकेट में यह एक और रोमांचक दिन रहा: पॉल कोलिंगवुड
कोलिंगवुड का कहना है कि, "इंग्लैंड की टीम भारत की वापसी से डरी हुई नहीं थी। यह सिर्फ खेल की प्रकृति है कि 30-40 ओवर के बाद गेंद के नरम हो जाने पर विकेट आना मुश्किल होता है।" उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के लिए मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम के मानसिकता बारे में भी बात की, जो चाहते हैं की टेस्ट क्रिकेट तभी बड़ा बनेगा जब हम इसे रोमांचक बनाएंगे।
कोलिंगवुड ने आगे कहा कि, "ब्रेंडन मैकुलम का मानना है की अगर टेस्ट क्रिकेट को बड़ा क्रिकेट बनाना है तो हमें आक्रामक ढंग से इस क्रिकेट को खेलना पड़ेगा ताकि यह रोमांचक बनते जाए। हम उसी अंदाज में अभी भी खेल रहे हैं और हमने न्यूजीलैंड के साथ इसी आक्रामक तरीके से क्रिकेट खेलकर श्रृंखला को 3-0 से जीत लिया।"
कोलिंगवुड ने पंत को लेकर कहा कि, "ऋषभ पंत हमेशा से आक्रामक तरीके से खेलने के लिए जानें जाते हैं, चाहें वह टी-20 हो या वनडे। वह टेस्ट जैसे फॉर्मेट में भी घातक बल्लेबाजी करते हैं।"
इस बात को लेकर उन्होंने पंत की तुलना इंग्लैंड टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम से की। उन्होंने कहा कि, "मैक्कलम की मानसिकता भी हमेशा अटैकिंग प्रकृति की होती है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड से ऐसा आक्रामक खेल देखने को मिला था और ऋषभ पंत ने भी वैसी ही बल्लेबाजी की।"