Advertisment

डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सपना हुआ चकनाचूर, इंग्लैंड ने श्रीलंका को हराकर पक्की की सेमीफाइनल की टिकट

इंग्लैंड ने 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के 39वें मुकाबले में श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

author-image
Justin Joseph
New Update
डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सपना हुआ चकनाचूर, इंग्लैंड ने श्रीलंका को हराकर पक्की की सेमीफाइनल की टिकट

इंग्लैंड ने 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के 39वें मुकाबले में श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इसके साथ ही गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सपना चकनाचूर हो गया है, क्योंकि इंग्लैंड के समान अंक होने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम नेट रन रेट की वजह से सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गई। इससे पहले 142 रनों के आसान से लक्ष्य को इंग्लैंड ने 19.4 ओर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Advertisment

सलामी बल्लेबाजों ने श्रीलंका पर बोला हमला

142 रनों के रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स की जोड़ी ने पावरप्ले में ही बिना कोई विकेट गंवाए 70 रन जोड़ डाले। हालांकि, 8वें ओवर में 75 रन के स्कोर पर कप्तान बटलर 28 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें हसरंगा ने पवेलियन भेजा।

इसके बाद अपने अगले ओवर में वानिंदु हसरंगा ने इंग्लैंड को हेल्स के रूप में दूसरा झटका दिया। हेल्स अर्धशतक बनाने से चूक गए और 30 गेंदों में 47 रन बनाकर वापस लौटे। श्रीलंका ने मीडिल ओवरों में घातक गेंदबाजी करते हुए वापसी की और ब्रुक (4), लियम लिविंगस्टोन (4), मोईन अली (1), सैम करन (6), क्रिस वोक्स (5) को सस्ते में वापस भेजा।

Advertisment

हालांकि, बेन स्टोक्स ने एक महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए इंग्लिश टीम को 4 विकेट से जीत दिलाई। उन्होंने 36 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए। श्रींलका के लिए लाहिरू, हसरंगा और डी सिल्वा ने 2-2 विकेट लिए।

अच्छी शुरुआत के बाद श्रीलंका ने बनाए 141 रन

इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने शानदार बल्लेबाजी की और श्रीलंका को तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने कुसल मेंडिस (18) के साथ पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। इसके बाद इंग्लिश गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए।

Advertisment

निसांका ने 45 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 141 रन ही बना सकी। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। वहीं स्टोक्स, वोक्स, करन और राशिद को 1-1 विकेट मिला।

Cricket News General News T20 World Cup 2022 T20-2022 T20 World Cup Sri Lanka England Ben Stokes