in

Ashes 2021-22: इंग्लैंड के प्रशंसक ने स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, देखें वीडियो

एशेज के पहले टेस्ट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में है।

A cricket fan proposes during the Ashes. (Photo Source: Twitter)
A cricket fan proposes during the Ashes. (Photo Source: Twitter)

हम लंबे समय से अक्सर क्रिकेट मैच के दौरान प्रशंसकों के मिलने और बधाई देने के अलावा पार्टनर द्वारा गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने की घटना देखते हैं। ऐसा ही वाकया एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन भी देखना को मिला, जहां इंग्लैंड के एक प्रशंसक ने स्टैंड में अपनी ऑस्ट्रेलियाई गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया।

एशेज सीरीज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच कट्टर प्रतिद्वंद्विता के लिए जानी जाती है। जब यह सीरीज शुरू होती है तो दोनों देशों के क्रिकेटर्स और समर्थकों के बीच मनभेद अपनी चरम पर होती है। लेकिन शुक्रवार 10 दिसंबर को यानि गाबा टेस्ट के तीसरे दिन एक दुर्लभ घटना घटित हुई। इंग्लैंड के एक प्रशंसक ने स्टैंड में अपनी ऑस्ट्रेलियाई गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर दिया। इंग्लैंड का प्रशंसक बर्मी आर्मी का सदस्य है।

देखते ही देखते इस कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और बर्मी आर्मी ने भी प्रपोज वाला वीडियो ट्वीट किया। बर्मी आर्मी ने अपने आधिकारिक हैंडल से वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘साल 2017 में एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट के दौरान रॉब हेल बर्मी आर्मी के साथ नताली से मिले थे। बधाई हो दोस्तों !’

 

इस वाकया ने लोगों को दीपक चाहर की याद दिला दी, जिन्होंने आईपीएल 2021 के यूएई चरण में चेन्नई के मैच के बाद अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को प्रपोज कर सबको चौंका दिया था।

तीसरे दिन इंग्लैंड ने की वापसी

पहले टेस्ट मैच की बात करें तो खेल का पहला दिन पूरी तरह से मेजबान ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा, जहां उन्होंने इंग्लैंड की पूरी टीम को 147 रनों पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया के नये कप्तान पैट कमिंस ने पांच विकेट के साथ कहर बरपाया। वहीं दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने शानदार शतक लगाते हुए ऑस्ट्रेलिया को मजबूत बढ़त दिलाई। इसके अलावा डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन ने भी शानदार अर्धशतक लगाया।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 425 रनों पर समाप्त हुई। ट्रेविस हेड ने 152 रनों की पारी खेली। वहीं तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने जो रूट और डेविड मलान की शानदार अर्धशतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया को करारा जवाब दिया है। जो रूट नाबाद 86 रन और डेविड मलान नाबाद 80 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।

Joe Root and Dawid Malan. (Photo by Michael Steele/Getty Images)

AUS vs ENG 1st Test : तीसरे दिन का खेल खत्म, जो रूट और डेविड मलान ने ऑस्ट्रेलिया को दिया करारा जवाब

England (Source: Twitter)

होबार्ट में होगा एशेज सीरीज का अंतिम टेस्ट : रिपोर्ट्स