in

केविन पीटरसन का आईडिया, भारत-पाकिस्तान खेले हर साल 3 टी-20 मैच, ब्रॉडकास्टर्स लाइन में होंगे खड़े

पीटरसन ने कहा कि इन 3 मैचों को 15 सदस्यीय टीम के साथ पांच दिनों में खेला जा सकता है।

Kevin Pietersen
Kevin Pietersen (Image Credit: Twitter)

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन का कहना है कि भारत और पाकिस्तान को हर साल एक-दूसरे के खिलाफ तीन टी-20 मैच खेलना चाहिए। केविन पीटरसन ने कहा कि इन 3 मैचों को 15 सदस्यीय टीम के साथ पांच दिनों में खेला जा सकता है। इसके साथ ही टीम 15 मिलियन डॉलर की इनामी राशि जीत सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी देश और प्रसारण कर्ता इसके लिए लाइन में खड़े होंगे।

केविन पीटरसन ने ट्वीट में लिखा, आईडिया, भारत को हर साल 3 टी-20 मैच 5 दिन की अवधि में नेचुरल वेन्यू पर पाक से खेलना चाहिए। 15 सदस्यीय टीम, विजेता टीम के लिए 15 मिलियन डॉलर। शहरों/देशों/प्रसारकों को हर साल उस सप्ताह के लिए कतार में लगना होगा।

 

पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया

इससे पहले रविवार 24 अक्टूबर को पाकिस्तान ने इतिहास रचते हुए विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन खड़ा किया। भारत के लिए विराट कोहली ने 49 गेंदों में 57 रन बनाए। वहीं ऋषभ पंत ने 30 गेंदों में 39 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 31 रन देकर 3 विकेट लिये।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शानदार शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर दिया। भारतीय गेंदबाज एक विकेट भी हासिल नहीं कर सके और पाकिस्तान ने 10 विकेट और 13 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 143.64 के शानदार स्ट्राइक रेट से नाबाद 79 रन बनाए। वहीं बाबर आज़म ने 52 गेंदों पर नाबाद 68 रनों की पारी खेली।

भारत पर पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत के बाद बाबर आजम के पिता खुशी के मारे रो पड़े। उनका रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें पाकिस्तानी समर्थक उनके पास नजर आये। वहीं भारत की हार से करोड़ों भारतीय समर्थकों में निराशा रही। उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर भारतीय टीम के खिलाफ भड़ास निकाला।

Ashish Nehra

पाकिस्तान ने जिस तरह से खेला, उसने सबको उन पर ध्यान देने के लिए मजबूर किया : आशीष नेहरा

(Photo courtesy - Indian Football Twitter handle)

भारत ने अंडर-23 एशियाई कप क्वालीफायर में ओमान को 2-1 से हराया