इंग्लैंड को एशेज से पहले लगा बड़ा झटका, समर के पूरे सीजन से बाहर हुए जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस रिलीज करते हुए बताया कि जोफ्रा दाएं हाथ की कोहनी की चोट के चलते इस समर के सभी मुकाबलों से बाहर हो चुके है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
इंग्लैंड को एशेज से पहले लगा बड़ा झटका, समर के पूरे सीजन से बाहर हुए जोफ्रा आर्चर

Jofra Archer (Source: Twitter)

इस साल जून-जुलाई में इंग्लैंड को एशेज सीरीज खेलना है। उससे पहले टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट के चलते आयरलैंड और एशेज से बाहर हो गए हैं। बता दें कि कोहनी की चोट के कारण आर्चर पहले ही आईपीएल के बचे हुए सीजन से बाहर होकर रिहैब के लिए वापस इंग्लैंड चले गए थे। इसी बीच इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम की घोषणा की है, जिसमें जोफ्रा आर्चर का नाम नहीं देखकर फैंस चौंक गए।

आगामी एशेज में नजर नहीं आएंगे जोफ्रा आर्चर

Advertisment

चोट के चलते आईपीएल से बाहर हुए आर्चर की चोट पर अपडेट देते हुए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस रिलीज जारी की है। जिसमें साफ कर दिया हैं कि जोफ्रा दाएं हाथ की कोहनी की चोट के चलते इस समर सीजन से बाहर हो चुके हैं।

ईसीबी ने प्रेस रिलीज में बताया, 'ससेक्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को समर के मुकाबलों से बाहर कर दिया गया है, क्योंकि हाल ही में स्कैन से पता चला है कि उनकी दाहिनी कोहनी में स्ट्रेस फ्रैक्चर है, जिसके बाद वह अब इंग्लैंड और ससेक्स मेडिकल टीमों के साथ समय बिताएंगे और वापसी के लिए मेहनत करेंगे।'

बता दें कि इस चोट के चलते आर्चर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली आगामी एशेज में नजर नहीं आएंगे।  ईसीबी के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने कहा कि, 'पिछला कुछ समय जोफ्रा के लिए बड़ा चुनौतीपूर्ण रहा है। इस मुश्किल समय से पहले जोफ्रा वापसी के लिए पूरी लगन से मेहनत कर रहे थे, लेकिन इस कोहनी की चोट के चलते अब उनको कुछ दिनों के लिए ओर क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा। वह पहले भी लंबे समय से क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट से दूर थे। लेकिन अब मैं उम्मीद करता हूं, जोफ्रा अपनी चोट से जल्द ही उबर कर इंग्लैंड के लिए सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करते मैदान पर नजर आएंगें। मुझे पक्का यकीन है वो जल्दी ही वापसी करेंगे।'

Advertisment

इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें बेन स्टोक्स की कप्तानी में युवा ओली पोप को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आयरलैंड टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान) , जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, ज़क क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप (उपकप्तान), मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड

Test cricket Cricket News England Mumbai Jofra Archer