Advertisment

इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, आखिरी मैच से बाहर हुए मोईन अली!, फैंस बोले 'खेलकर भी घंटा कुछ उखाड़ लेता'

ओवल टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करते समय इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली चोटिल हो गए थे। मोईन अली को यह चोट दौड़कर रन लेने के दौरान लग गई थी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Moeen Ali, England

Moeen Ali, England

27 जुलाई से लंदन के द ओवल मैदान में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक एशेज सीरीज का पांचवां मुकाबला  खेला जा रहा है। पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पहले ही दो मुकाबले जीतकर 2-1 से सीरीज में बढ़त बना चुकी हैं।हालांकि ओवल में खेले जा रहे आखिरी और निर्णायक मुकाबले में इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 283 रन जड़ दिए हैं।

Advertisment

जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने खबर लिखे जाने तक 1 विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए है। मैनचेस्टर टेस्ट के बारिश के चलते ड्रॉ होने की सीरीज में 2-1 से पिछड़ चुकी इंग्लैंड, आखिरी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज को बराबर करने को देखेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया चाहेगी की आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज को 3-1 से नाम किया जाए। इस बीच इंग्लिश टीम के लिए बुरी खबर आई हैं, टीम के हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली चोट के चलते मैदान पर नजर नहीं आने वाले हैं।

चोट के चलते मैदान पर नहीं दिखाई देंगे मोईन अली

दरअसल ओवल टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करते समय इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली चोटिल हो गए थे। मोईन अली को यह चोट दौड़कर रन लेने के दौरान लग गई थी। उस समय अली 37 गेंदों पर 11 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे और मगर आउट होने से पहले अगली नौ गेंदों पर तेजी से 23 रन बनाकर मोईन अली ने अपना आक्रामक रूप भी फैंस को दिखाया। हालांकि दूसरे दिन मोईन अली मैदान पर नजर नहीं आए है। अली की चोट को लेकर इंग्लैड टीम के ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Advertisment

मगर पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद मोईन अली के साथी खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने उनकी चोट पर अपडेट देते हुए बीबीसी को बताया था कि “मुझे नहीं लगता कि वह इस समय बहुत अच्छा है। उम्मीद है, वह कल मैदान में आकर हमारे लिए कुछ ओवर फेंक सकेगा, या अगली पारी में कुछ रन बना सकेगा। वह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं और हो सकता है कि उन्होनें उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हो जितना वह चाहता थे। मगर मोईन अली इस ऐतिहासिक सीरीज में हमारे लिए बहुत अहम खिलाड़ी रहे हैं, असल मायनों में वे टॉप खिलाड़ी। उम्मीद है, वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे''

यहां देखिए मोईन अली की चोट पर फैंस के रिएक्शन

 

 

 

 

 

Test cricket Australia Cricket News England Moeen Ali Ashes 2023 Ashes