इस साल के आखिर में भारत की मेजबानी में आयोजित होने वाले वनडे वर्ल्ड की तैयारियों में सभी टीमें जुट चुकी हैं। भारत और पाकिस्तान सहित सभी एशियाई टीमें जहां एशिया कप में सही कॉम्बिनेशन की तलाश में उतरेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका सहित इंग्लैंड और न्यूजीलैंड आपस में द्विपक्षीय सीरीज खेलकर तैयारी करने वाली हैं।
इस बीच इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने आगामी मेगा टूर्नामेंट की तैयारियों के लिहाज से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया हैं। जिसमें सभी को चौंकाते हुए वर्ल्ड कप 2019 के हीरो और 2022 में वनडे क्रिकेट को अलविदा कह चुके इंग्लिश टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स की वापसी हुई हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लिश टीम का ऐलान
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच इंग्लैंड में चार टी-20 और चार वनडे मैचों की सीरीज 30 अगस्त से खेले जाने वाली है। सीरीज का पहला टी-20 मुकाबला 30 अगस्त को खेला जाएगा। इसके बाद वनडे सीरीज का आगाज 8 सितंबर को खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले से होगा। इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने पिछले दिनों टीम का ऐलान कर दिया था, जिसमें दिग्गज गेंदबाज ट्रेंट वापसी हुई थी, मगर केन विलियमसन वापसी करने में नाकाम रहे।
इस बीच इंग्लैंड न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें सबको चौंकाते हुए बेन स्टोक्स को वनडे सीरीज में शामिल किया गया है। पिछले दिनों ही मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि बेन स्टोक्स आगामी वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की ओर से खेलते नजर आएंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज स्टोक्स की वापसी इस ओर इशारा करती हैं।
हालांकि 15 खिलाड़ियों की टीम में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर वापसी नहीं कर सके हैं। बता दें कि चार साल पहले इंग्लैंड को 2019 का वनडे वर्ल्ड कप जीताने में आर्चर ने अहम भूमिका निभाई थी। मगर आर्चर फिलहाल कोहनी की चोट से उबर रहे हैं।
इंग्लैंड की वनडे टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियम लिविंगस्टोन
, डेविड मलान, आदिल रशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स
इंग्लैंड की T20I टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, बेन डकेट, विल जैक्स, लियम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशिद, जोश टंग, जॉन टर्नर, ल्यूक वुड
यहां देखिए इंग्लैंड की वनडे टीम
England ODI squad vs New Zealand:
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 16, 2023
Buttler (C), Stokes, Moeen, Atkinson, Bairstow, Sam Curran, Livingstone, Malan, Rasid, Root, Roy, Topley, Willey, Wood, Woakes. pic.twitter.com/MfLVr0lQyJ