इंजरी के चलते इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा एक बार फिर मुश्किलों में हैं। वह पीठ के निचले हिस्से में खिंचाव के कारण 2022 के इंग्लिश समर के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। इससे पहले भी वह चोट के कारण कई सीरीज में नहीं खेल सके थे। वह जुलाई 2021 से क्रिकेट से दूर हैं। ईसीबी ने भी तेज गेंदबाजी की वापसी को लेकर कोई निर्धारित समय नहीं बताया है। उनकी चोट को लेकर बोर्ड किसी विशेषज्ञ से राय लेगा।
आर्चर की चोट को लेकर ईसीबी ने दिया बयान
जोफ्रा आर्चर की चोट को लेकर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपने बयान में कहा, उन्हें पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है। इसका पता लगने के बाद जोफ्रा आर्चर को बाकी सीजन के लिए बाहर कर दिया गया है। उनकी वापसी के लिए अभी कोई समय निर्धारित नहीं है। आने वाले दिनों में विशेषज्ञ की राय लेने के बाद फैसला लिया जाएगा।
कुछ समय पहले तक जोफ्रा आर्चर अपनी वापसी को लेकर आश्वस्त थे और इंग्लैंड के आगामी समर सीजन में खेलने के लिए उत्साहित थे। हालांकि अब एक बार फिर चोट की चपेट में आने से उनकी योजनाएं फेल हो गई हैं। फिलहाल वह इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए खुद के फिट होने की उम्मीद कर रहे होंगे।
इंडियन टी-20 लीग 2022 में भी नहीं खेले
बता दें कि इससे पहले जोफ्रा आर्चर की कोहनी का दो बार ऑपरेशन हुआ, जिसकी वजह से वह काफी लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेले हैं। इस चोट के कारण ही वह टी-20 वर्ल्ड कप 2021 और एशेज सीरीज में भी नहीं खेल सके थे। वहीं इंडियन टी-20 लीग 2022 में भी वह चोट के कारण ही शामिल नहीं हुए।
हालांकि दिलचस्प बात यह है कि जोफ्रा आर्चर की फिटनेस के बारे में जानते हुए भी इंडियन टी-20 लीग की पांच बार की चैंपियन मुंबई ने उनको टीम में शामिल करने के लिए दाव लगाया। फ्रेंचाइजी जानती थी कि वह 2022 सीजन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, फिर भी मेगा नीलामी में मुंबई ने 8 करोड़ में उन्हें खरीदा था।