in

बारिश से प्रभावित चौथे एशेज टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत शुरुआत करने से रोका

पहले दिन स्टंप्स पर कंगारू टीम केवल 126 रन ही बना सकी।

England celebrate after taking Australian wicket. (Photo Source: Twitter)
England celebrate after taking Australian wicket. (Photo Source: Twitter)

एशेज सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमों ने मैच से एक दिन पहले ही अपनी शुरुआती एकादश का ऐलान कर दिया था, जिसमें उन्होंने कोई फेरबदल नहीं किया। पहले दिन के खेल में बारिश ने खलल डाला, जिसके बाद स्टंप्स तक कंगारू टीम 126/3 रन बना चुकी थी।

अच्छी शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए सेट बल्लेबाज

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर और मार्कस हैरिस ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। इसके बाद वॉर्नर को स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपना शिकार बनाया, लेकिन हैरिस ने मार्नस लाबुशाने के साथ स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया।

दोनों ने कंगारू टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया लेकिन 111 के स्कोर पर जेम्स एंडरसन और मार्क वुड ने दोनों बल्लेबाजों को चलता किया। जब ऐसा लग रहा था कि जल्दी-जल्दी दो विकेट लेकर इंग्लैंड के गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई मध्यक्रम को तोड़ देंगे, तब बारिश ने मैच में खलल डाल दिया और दिन का बचा हुआ खेल रद्द करना पड़ा।

चूंकि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच अब तक बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी रही है, इसलिए ऑस्ट्रेलिया चाहेगी कि उसके शेष बल्लेबाज जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करें जिससे टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर पाए। स्टीव स्मिथ शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वे इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे। वापसी करने वाले उस्मान ख्वाजा को भी अहम योगदान देना होगा क्योंकि ट्रैविस हेड अगले मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।

दूसरी तरफ, जहां तक इंग्लैंड की बात है तो उसके बल्लेबाजों ने इस सीरीज में कुछ खास नहीं किया है। इस कारण से उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम को कम स्कोर तक रोकने की कोशिश करनी चाहिए। कुल मिलाकर इस चौथे टेस्ट मैच में कुछ रोमांचक होने की उम्मीद है।

Bangladesh

बांग्लादेश ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड को पहली बार टेस्ट मैच में हराया

Vidarbha team celebrates the Ranji Trophy victory. (Photo Source: Twitter)

भारत में बढ़ते कोविड मामलों के चलते रणजी ट्रॉफी समेत अन्य घरेलू टूर्नामेंट हुए स्थगित