20-20 वर्ल्ड कप 2022 के 33वें मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रनों से मात देकर सेमीफाइनल की उम्मीदों को बनाए रखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स के अर्धशतकीय पारी की मदद से बोर्ड पर 179 रन लगाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम फिलिप्स के 62 रनों के बावजूद 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन ही बना सकी।
सेमीफाइनल की रेस हुई रोचक
इंग्लैंड के जीतने के साथ ही ग्रुप 1 में सेमीफाइनल की रेस रोचक हो गई। ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान में 5 अंक है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया का रन रेट निगेटिव में है। इस वजह से उसके सेमीफाइनल में जाने की संभावनाओं पर संकट के बादल छाए हुए हैं।
बटलर-हेल्स ने दिलाई शानदार शुरुआत
मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित ओवर में 179 रन का स्कोर खड़ा किया। जॉस बटलर ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और 47 गेंदों में 73 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। हालांकि, पारी के दौरान उन्हें दो जीवनदान भी मिले। वहीं एलेक्स हेल्स ने 40 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाए। इसके अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी की और कीवी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। हालांकि, ग्लेन फिलिफ्स ने न्यूजीलैंड की ओर से 36 गेंदों में तेजतर्रार 62 रन बनाए, लेकिन उनकी पारी व्यर्थ गई। विलियस ने 40 गेंदों में 40 रन बनाए।
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
टूर्नामेंट में दिन के पहले मुकाबले में की बात करे तो श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 144 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंका ने 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए धनंजय डी सिल्वा ने नाबाद 66 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।