in

‘इस टकले को किस बात का स्ट्रेस?’- जैक लीच Ashes 2023 से हुए बाहर तो फैंस ने कुछ यूं दिया रिएक्शन

आयरलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के दौरान इंग्लिश स्पीनर जैक लीच चोटिल हो गए थे।

Jack Leach for England
Jack Leach for England

हाल ही में आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान में खेले गए इकलौते टेस्ट मुकाबले में इंग्लिश टीम को 10 विकटों से मुकाबले में जीत हासिल हुई। मुकाबला जीतने में अहम योगदान देने वाले स्पिन गेंदबाज जैक लीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली आगामी एशेज सीरीज से पीठ के निचले हिस्से में हुए फ्रैक्चर के कारण से बाहर हो गए हैं। जिसके चलते इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। गौरतलब है कि, जैक लीच ने आयरलैंड के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटका कर इंग्लैंड को मुकाबला जीतवाने में मदद की थी।

Ashes 2023 से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका

1 जून से 3 जून तक लॉर्डस में इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले गए इकलौते टेस्ट मुकाबले में मेजबान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन दिनों में ही 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। लेकिन इस मैच के दौरान इंग्लिश स्पिनर जैक लीच की पीठ में कुछ परेशानी नजर आई थी। मुकाबला खत्म होने के बाद स्कैन में सामने आया की लीच की पीठ के नीचे के हिस्से में एक स्ट्रेस फ्रैक्चर है।  जिसके चलते स्टार गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महीने शुरु होने वाली एशेज सीरीज में नजर नहीं आएंगें।

लीच की इस चोट से इंग्लिश टीम को बड़ा झटका लगा है। लीच ही इंग्लैंड के इकलौते स्पेशलिस्ट स्पिनर थे जिनको एशेज सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था।

बता दें कि लीच को 16 जून से खेले जाने वाले शुरूआती दो मुकाबलों में शामिल किया गया था। लेकिन इस चोट के चलते लीच अब आगामी पांचों मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। इसकी जानकारी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने शेयर की है। लीच की चोट के बाद ईसीबी जल्द रिप्लेसमेंट गेंदबाज की घोषणा करने वाला है।

बता दें कि 2018 में डेब्यू करने वाले जैक लीच ने अब तक 35 टेस्ट मुकाबलें खेलकर 3.03 की इकॉनमी रेट से रन देकर कुल 124 विकेट हासिल किए हैं। जैक लीच की इस चोट के बाद फैंस सोशल मीडिया पर जमकर मजे ले रहे हैं।

पहले दो टेस्ट मुकाबलों के लिए इंग्लैंड टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो (विकेटटकीपर), जो रूट, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जैक क्रॉली, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, डैन लॉरेंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जोश टंग।

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

 

 

 

Ruturaj Gaikwad

IPL से अब इस छोटी लीग में खेलेंगे ऋतुराज गायकवाड़, फैंस ने कहा “लड़की के चक्कर में क्या….”

Rohit Sharma WTC FINAL

WTC फाइनल से पहले रोहित शर्मा ने दी ऑस्ट्रेलियाई टीम को धमकी! क्रिकेट की दुनिया में अफरा-तफरी का माहौल