अगले साल टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेगा इंग्लैंड, शेड्यूल घोषित

इंग्लैंड की टीम इस दौरे पर जनवरी में पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। वहीं मार्च में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
West Indies

West Indies ( Image Credit: Twitter)

इंग्लैंड की टीम अगले साल टी-20 और टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। क्रिकेट वेस्टइंडीज और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को इसकी घोषणा की। इस दौरे पर इंग्लैंड की टीम जनवरी में पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। वहीं मार्च में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। इसके लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। टी-20 सीरीज के सभी मैच अगले साल 22 जनवरी से 30 जनवरी तक बारबाडोस में खेले जाएंगे।

Advertisment

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज के रोमांचक की संभावना है, क्योंकि दोनों टीमें टी-20 क्रिकेट के मजबूत टीमों में से हैं। वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद भारत का दौरा करेगी। इसलिए टेस्ट सीरीज मार्च में खेली जाएगी, जब कैरेबियाई टीम स्वदेश लौटेगी।

रिचर्ड्स-बॉथम ट्रॉफी के लिए खेली जाएगी टेस्ट सीरीज

फरवरी 2022 में भारत के दौरे बाद वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की रिचर्ड्स-बॉथम टेस्ट सीरीज खेलेगी। यह नई ट्रॉफी क्रिकेट के दो दिग्गजों लॉर्ड इयान बॉथम और सर विवियन रिचर्ड्स के सम्मान में शुरू की गई है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 8 मार्च, 2022 से एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में और तीसरा टेस्ट ग्रेनेडा के राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

2022 में इंग्लैंड के वेस्टइंडीज दौरे का टी-20 कार्यक्रम

शनिवार, 22 जनवरी - पहला टी-20 मैच वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, केनिंग्सटन ओवल, बारबाडोस

Advertisment

रविवार, 23 जनवरी - दूसरा टी-20 मैच वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, केनिंग्सटन ओवल, बारबाडोस

बुधवार, 26 जनवरी - तीसरा टी-20 मैच वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, केनिंग्सटन ओवल, बारबाडोस

शनिवार, 29 जनवरी - चौथा टी-20 मैच वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, केनिंग्सटन ओवल, बारबाडोस

Advertisment

रविवार, 30 जनवरी - पांचवां टी-20 मैच वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, केनिंग्सटन ओवल, बारबाडोस

2022 में इंग्लैंड के वेस्टइंडीज दौरे का टेस्ट कार्यक्रम

मार्च 8-12 - पहला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, एंटीगुआ

मार्च 16-20 - दूसरा टेस्ट मैच वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, केनिंग्सटन ओवल, बारबाडोस

मार्च 24-28 - तीसरा टेस्ट मैच वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रेनेडा

Cricket News England General News West Indies