Advertisment

ENG vs IND : अब वनडे सीरीज में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से, कल पहला मैच जीतकर बढ़त लेना चाहेंगी दोनों टीमें

इंग्लैंड और भारत के बीच टी-20 सीरीज समाप्त हो गया है और अब 12 जुलाई से दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rohit Sharma and Jos Buttler (Photo Source: Twitter)

Rohit Sharma and Jos Buttler (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड और भारत के बीच टी-20 सीरीज समाप्त हो गया है और अब 12 जुलाई से दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी। भारत ने टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम किया। ऐसे में टीम इंडिया इस लय को वनडे सीरीज में भी बनाए रखना चाहेगी। दूसरी ओर मेजबान टीम विश्व कप सुपर लीग में अपने शीर्ष स्थान को मजबूत करने की कोशिश करेगी।

Advertisment

वहीं भारतीय टीम अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को तैयार करना चाहेगी। भारत ने पिछले कुछ सालों में पर्याप्त वनडे मैच नहीं खेले हैं। वे टीम में मध्यक्रम के बल्लेबाजों को स्थिर करना चाहेंगे। दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम एक अच्छी तरह से स्थापित वनडे टीम है।

मोर्गन के संन्यास के बाद पहली बार वनडे खेलेगी इंग्लैंड

इयोन मोर्गन के संन्यास के बाद यह पहला मौका है जब इंग्लैंड की टीम वनडे मैच खेलेगी। अब टीम के कप्तान जोस बटलर हैं, जिनकी पूर्णकालिक कप्तानी के रूप में अच्छी शुरुआत नहीं हुई। वह इसे पीछे छोड़कर सीरीज में नए सिरे से शुरुआत करना चाहेंगे।

Advertisment

प्लेइंग इलेवन की बात करें तो जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स, जो टी-20 सीरीज के दौरान नहीं थे, इस वनडे सीरीज में खेलेंगे। बेयरस्टो जेसन रॉय के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे। मॉर्गन के संन्यास के बाद हैरी ब्रूक जैसा कोई खिलाड़ी वनडे में डेब्यू कर सकता है।

भारत के लिए शीर्ष तीन में शामिल दो बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। शिखर धवन ने भी इंडियन टी-20 लीग 2022 के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेला है। प्रशंसक अब भी उनके अनुभव को देखते हुए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उन पर भरोसा कर सकते हैं।

वहीं श्रेयस अय्यर की जगह फार्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव या दीपक हुड्डा को जगह मिल सकती है। हार्दिक पांड्या भी एक साल बाद वनडे टीम में वापसी करेंगे। अर्शदीप सिंह के भी डेब्यू करने की उम्मीद है।

Advertisment

मैच जानकारी-

भारत बनाम इंग्लैंड, पहला वनडे
दिनांक- 12 जुलाई 2022
स्थान- द ओवल, लंदन
समय- शाम 5:30 बजे (IST)

संभावित प्लेइंग इलेवन-

भारत- शिखर धवन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/दीपक हुड्डा/सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल।

इंग्लैंड- जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, हैरी ब्रुक/लियम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, डेविड विली, रीस टॉप्ली/सैम करन, क्रेग ओवरटन, ब्रायडन कार्स।

Cricket News India General News Rohit Sharma Jos Buttler England India tour of England 2022