भारत का इंग्लैंड दौरा समाप्त होने वाला है और दोनों टीमों ने रिशेड्यूल टेस्ट और लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में बेहतरीन खेल खेला है। जहां इंग्लैंड ने टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर किया। जबकि टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज जीती। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का निर्णायक और आखिरी मुकाबला 17 जुलाई रविवार को खेला जाएगा।
वनडे सीरीज में इंग्लैंड की बल्लेबाजी बहुत अच्छी नहीं रही है। भले ही इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में 100 रन से भारत को हराया, लेकिन फिर भी इंग्लैंड की टीम पहली पारी में सिर्फ 246 रन ही बना सकी थी। ऐसे में जॉस बटलर की अगुवाई वाली टीम को बल्लेबाजी पर खास ध्यान देने की जरूरत है।
दूसरी तरफ दूसरे वनडे में जिस तरह भारत की बल्लेबाजी धराशाई हुई, उससे कुछ सबक लेकर टीम आगे बढ़ेगी। इसके अलावा भारत के लिए विराट कोहली का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। कोहली दौरे के आखिरी मुकाबले में बड़ी पारी खेलने की उम्मीद कर रहे होंगे। गेंदबाजी विभाग में भारत ने अच्छा काम किया है। पहले मैच में जसप्रीत बुमराह ने तो दूसरे में युजवेंद्र चहल ने इंग्लिश टीम को परेशान किया।
पिच रिपोर्ट-
ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच से गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को मदद मिलने की संभावना है। ऐसे में बराबरी का मुकाबला होने की उम्मीद की जा सकती है। बल्लेबाजों को बड़े शॉट लगाने से पहले क्रीज पर टिकने की जरूरत होगी। टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी का फैसला करना पसंद करेंगे।
मैच जानकारी-
भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा वनडे
वेन्यू- ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर
तारीख- 17 जुलाई, 2022
समय- दोपहर 3:30 बजे (IST)
प्रसारण- सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क
संभावित प्लेइंग इलेवन-
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड- जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रेग ओवर्टन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स और रीस टॉपली