Advertisment

ENG vs IND : भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट 1 जुलाई से होगा शुरू, कब-कहां देखें समेत जानिए तमाम जानकारी

भारत और इंग्लैंड के बीच रिशेड्यूल पांचवां टेस्ट मैच 1 जुलाई से शुरू होने जा रहा है और फिलहाल भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ben Stokes, Rohit Sharma (Image Credit : Twitter)

Ben Stokes, Rohit Sharma (Image Credit : Twitter)

भारत और इंग्लैंड के बीच रिशेड्यूल पांचवां टेस्ट मैच 1 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। यह टेस्ट मैच पिछले साल 10 सितंबर से शुरू होने वाला था, लेकिन भारतीय कैंप में COVID-19 मामले आने के बाद इसे रद्द कर दिया गया। फिलहाल भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है और वह इस सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।

Advertisment

इस बीच पिछले नौ महीनों में दोनों टीमों में बहुत कुछ बदलाव आया है। पिछले साल भारतीय टीम की अगुवाई विराट कोहली और इंग्लैंड की अगुवाई जो रूट ने की थी। लेकिन अब दोनों ने कप्तानी छोड़ दी है। रोहित शर्मा भारत का नेतृत्व करेंगे, जबकि बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम की कमान संभालेंगे। हालांकि रोहित शर्मा के कोरोना संक्रमित होने के कारण उनके खेलने को लेकर संदेह है। ऐसे में भारतीय टीम की अगुवाई कौन करेगा इसको लेकर कोई सूचना नहीं है।

वहीं मेजबान टीम सीरीज ड्रॉ करना चाहेगी, क्योंकि वह घरेलू सीरीज हारने से बचना चाहेगी। हाल ही में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड का तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में सफाया कर दिया, जिसके बाद टीम आत्मविश्वास से भरी होगी।

तारीख व जगह

Advertisment

यह टेस्ट मैच 1 जुलाई से शुरू होगा और 5 जुलाई को समाप्त होगा। मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम में होगा। यह 2001 से 2019 तक घरेलू टीम के लिए किला हुआ करता था। हालांकि, इंग्लैंड की टीम एमएस धोनी की टीम के खिलाफ इस मैदान पर 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल हार गई थी। पिछले साल उन्होंने कीवी के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेला था, जिसमें उन्हें नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

समय

मैच स्थानीय समयानुसार 11 बजे और भारतीय मानक समय (IST) के अनुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा।

Advertisment

प्रसारण और स्ट्रीमिंग

इस मैच को टेलीविजन सेट पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है, जबकि सोनी लिव ऐप पर इसका लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और श्रीकर भारत (विकेटकीपर)।

इंग्लैंड- बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), जो रूट, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉउली, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जैक लीच, एलेक्स लीस, क्रेग ओवर्टन, जैमी ओवर्टन, मैथ्यू पॉट्स, ओली पोप।

Test cricket Cricket News India General News Rohit Sharma India tour of England 2022 Ben Stokes