Advertisment

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला कल, सीरीज जीतने पर होगी टीम इंडिया की नजर

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम शनिवार 9 जुलाई को बर्मिंघम में दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड से भिड़ेगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Image Credit : Twitter/BCCI)

(Image Credit : Twitter/BCCI)

भारतीय टीम शनिवार 9 जुलाई को बर्मिंघम में दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड से भिड़ेगी। पहले टी-20 मैच में हार्दिक पांड्या के हरफनमौला प्रदर्शन की मदद से भारत ने 50 रनों से जीत दर्ज की। भारत की जीत में पांड्या ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अर्धशतक बनाने के साथ गेंद से कमाल करते हुए चार विकेट भी चटकाए। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 198 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 148 रन पर ढेर हो गई।

Advertisment

बात करें इंग्लैंड की बल्लेबाजी की तो पहले टी-20 मैच में वे पूरी तरह से रन बनाने में नाकाम रहे। कप्तान जोस बटलर और पावर-हिटर लियम लिविंगस्टोन स्कोर बनाने में असफल रहे। जबकि डेविड मलान अपनी शुरुआत को अच्छी पारी में बदल नहीं सके। बल्लेबाजों के असफल होने के बाद इंग्लैंड दूसरे टी-20 मैच में इसमें सुधार करने की जरूरत है।

जहां तक भारतीय दल का सवाल है कि विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के वापसी से क्या कोई बदलाव होगा या नहीं। इन तीन खिलाड़ियों को पहले टी-20 मैच में आराम दिया गया था, क्योंकि ये दो दिन पहले समाप्त हुए पांचवें टेस्ट मैच का हिस्सा थे।

पिच रिपोर्ट-

Advertisment

बर्मिंघम के मैदान पर हुए रिशेड्यूल पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 378 रनों का लक्ष्य का पीछा किया। ऐसे में दूसरे टी-20 मैच में चीजें अलग नहीं होंगी। पिच बल्लेबाजी के लिए आदर्श हो सकती है, जहां आसानी से रन बन सकते हैं। टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे।

मैच जानकारी-

  • भारत और इंग्लैंड, दूसरा टी-20 मैच
  • वेन्यू- 9 जुलाई, 2022
  • समय- शाम 7 बजे
  • प्रसारण- सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क
Advertisment

संभावित प्लेइंग इलेवन-

इंग्लैंड- जोस बटलर (कप्तान व विकेटकीपर), जेसन रॉय, डेविड मलान, लियम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, रीस टॉपली, टीमाल मिल्स और मैथ्यू पार्किसन।

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक/ऋषभ पंत (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।

Cricket News India General News T20-2022 Rohit Sharma Jos Buttler England India tour of England 2022