इंटरनेशनल महिला वनडे कप के 15वें मैच में भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। इंग्लैंड महिला टीम ने उसे 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम 36.2 ओवर में सिर्फ 134 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर 136 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारतीय टीम टूर्नामेंट में इंग्लैंड के खिलाफ अपना चौथा मुकाबला खेलने उतरी। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और चौथे ओवर में उसे यास्तिका भाटिया (8) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद इंग्लैंड ने भारत को बैक टू बैक चार झटके दिए। मिताली राज की अगुवाई वाली टीम ने 61 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए।
सात भारतीय बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का अंक
स्मृति मंधाना और रिचा घोष ने जरूर थोड़ा संघर्ष दिखाया, लेकिन वे भी अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सकीं। मंधाना ने 35 रन बनाए, जबकि रिचा ने 33 रनों की पारी खेली। आलम ये रहा कि भारत के सात बल्लेबाज दहाई का अंंक भी नहीं छू सके। भारतीय महिला टीम 36.2 ओवर में 134 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की ओर से चैरलोट डीन ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए, जबकि आन्या को दो और सोफी व केट को 1-1 विकेट मिले।
इंग्लिश कप्तान ने जड़ा शानदार अर्धशतक
मामूली से लक्ष्य का पीछा करना इंग्लैंड महिला टीम के लिए भी आसान नहीं रहा और भारत ने दो शुरुआती झटके दिए। दोनों सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंटे (1) और डेनियल व्याट (1) रन बनाकर पवेलियन लौट गई। हालांकि इसके बाद हीथर नाइट और नताली सिवर की जोड़ी ने इंग्लैंड को मुश्किल से बाहर निकाला।
दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की। हालांकि सिवर अपने अर्धशतक से चूक गई और 45 रन बनाकर आउट हो गई। एमी (10) और सोफिया (17) ने कप्तान हीथर नाइट का साथ निभाया। हीथर 72 गेंदों में 53 रन बनाकर नाबाद लौटी और इंग्लैंड को मुकाबले में 4 विकेट से जीत दिलाई। टूर्नामेंट में चार मैचों में इंग्लैंड महिला टीम की यह पहली जीत है।