Advertisment

भारतीय महिला टीम से निराशा; पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड से 38 रन से हार; यह खिलाड़ी बनी टीम के लिए खलनायक

भारतीय महिला टीम को पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड से 38 रन से मिली हार।

author-image
Joseph T J
New Update
INDW vs ENGW

england women's cricket team defeated indian women's team by 38 runs in first T20

मुंबई: नैट साइवर-ब्रंट (53 गेंदों पर 77 रन) और डेनिएल वॉट (47 गेंदों पर 75 रन) की आक्रामक बल्लेबाजी के बाद स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन (15 रन पर 3 विकेट) की मदद से इंग्लैंड की महिला टीम ने पहले टी-20 क्रिकेट मैच में भारत को 38 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

Advertisment

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 197 रन बनाए. भारत 6 विकेट पर 159 रन ही बना सका. बड़े स्कोर का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (6) जल्दी आउट हो गईं। मैदान पर आईं जेमिमा रोड्रिग्ज (4) भी कुछ खास नहीं कर सकीं. इसके बाद ओपनर शैफाली वर्मा (52) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (26) ने टीम की पारी को बचाया. दोनों ने टीम की संख्या में इजाफा किया। हालांकि एक्लेस्टोन ने कौर को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया. फिर ऋचा घोष (21) ने शैफाली के साथ मिलकर टीम की पारी को आगे बढ़ाया. हालांकि, बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में वह आउट हो गईं. इसी बीच शेफाली ने अपना अर्धशतक पूरा किया. उनके आउट होने के बाद कनिका आहूजा (15) और पूजा वस्त्राकर (नाबाद 11) रन बनाकर खेलीं. हालाँकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इंग्लैंड के लिए एक्लेस्टोन को साइवर-ब्रंट (1/35), सारा ग्लेन (1/25) का समर्थन प्राप्त था।

इससे पहले पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. भारत की रेणुका सिंह ठाकुर (3/27), सोफी डंकले (1) और एलिस कैप्सी (0) ने इंग्लैंड को आउट कर स्कोर 2 विकेट पर 2 कर दिया। हालाँकि, वॉट और स्काइवर-ब्रंट ने टीम को इस स्थिति से बचाया। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया. वॉट ने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए। तो, साइवर-ब्रंट ने 13 चौके लगाए। इन दोनों की वापसी के बाद एमी जोन्स ने 9 गेंदों में 23 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. भारत की ओर से श्रेयंका पाटिल (2/44) और सैका इशाक (1/38) ने ठाकुर का अच्छा समर्थन किया।

INDW vs ENGW स्कोरबोर्ड

इंग्लैंड: 20 ओवर में 6 विकेट पर 197 रन (नैट साइवर-ब्रंट 77, डेनिएल वॉट 75; रेणुका सिंह ठाकुर 3/27, श्रेयंका पाटिल 2/44) बनाम जीत। 

भारत: 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 (शैफाली वर्मा 52, हरमनप्रीत कौर 26, ऋचा घोष 21; सोफी एक्लेस्टोन 3/15, सारा ग्लेन 1/25)

मैन ऑफ द मैच : नेट साइवर ब्रंट

IND vs ENG