न्यूजीलैंड में चल रहे इंटरनेशनल महिला वनडे कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 137 रनों से हरा दिया। गत चैंपियन ने डैनी व्याट के शानदार शतक और सोफी डंकली के अर्धशतक की मदद से 8 विकेट पर 293 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 156 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह इंग्लैंड ने महिला वनडे कप में लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई।
इससे पहले टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका की कप्तान लुस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड को शुरुआती झटके लगे। सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट, कप्तान हीथर नाइट और ऑलराउंडर नताली सिवर जल्द पवेलियन लौट गई। हालांकि डैनी व्याट ने 129 रनों की शानदार पारी खेली और उन्हें डंकली व एमी जोन्स का भरपूर साथ मिला।
व्याट के आउट होने के बाद डंकली भी 72 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हो गई। सोफी एक्लेस्टोन ने 11 गेंदों में 24 रन बनाए, जिसमें 5 चौके शामिल थे। इस तरह इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट 293 रन का स्कोर खड़ा किया।
एक्लेस्टोन ने चटकाए 6 विकेट
दक्षिण अफ्रीका के लिए लक्ष्य आसान नहीं था, जब पारी के दूसरे ओवर में शानदार फॉर्म में चल रही लौरा वोल्वार्ड्ट बिना खाता खोले वापस लौट गई। श्रुबसोल ने इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज लिजेल ली को 2 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। दोनों के आउट आउट होने के बाद साउथ अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई।
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर साउथ अफ्रीका के विकेट चटकाए। सुने लुस, मिग्नान डु प्रीज, मैरिजन केप, लॉरा गॉडेल सभी को शुरुआत मिली, लेकिन ये सभी अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सकीं। और इस कारण अफ्रीका की टीम लक्ष्य तक पहुंचने में सफल नहीं हुई।
मैदान पर एक्लेस्टोन का जादू चला, क्योंकि उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से 6 अफ्रीकी बल्लेबाजों को शिकार बनाया। उन्होंने 8 ओवर में 36 रन देकर 6 विकेट चटकाए। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 156 रन पर ढेर हो गई और इंग्लैंड ने 137 रनों के बड़े अंतर से मैच जीत लिया।
3 अप्रैल को ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच फाइनल
गत चैंपियन ने शानदार जीत के बाद लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई। अब फाइनल में उनका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। दोनों टीमें पिछले कुछ मैचों से अच्छी फॉर्म में दिख रही है और इसलिए मुकाबला कांटे की होने की उम्मीद है। दोनों के बीच फाइनल 3 अप्रैल को हेगले ओवल में खेला जाएगा।
Absolutely broken.. 😔💔 #CWC22
— Danevn81 (@Danevn811) March 31, 2022
3 losses on the trot and we thought #England was done this #CWC22!
— Abhinav mukund (@mukundabhinav) March 31, 2022
What a turnaround it has been since then and now they’re in the finals 👏🏽
Defending champions for a reason, just one big hurdle to cross now. #AUSvENG coming up on Sunday
Congratulations to @Heatherknight55 and @ECB_cricket woman’s World Cup team for making the final 🙌🏻
— Eoin Morgan (@Eoin16) March 31, 2022
Comprehensive win… well played England 👏 @englandcricket #CWC22 #finalherewego… 🤸🏽 pic.twitter.com/k2qUgOePmw
— Danny Morrison (@SteelyDan66) March 31, 2022
Boooom…. Can’t wait for Sunday 👏🏼👏🏼 https://t.co/fE6IDi3Oio
— Charlotte Edwards (@C_Edwards23) March 31, 2022
Peaking at the right time is what tournament play is all about … Exactly what @ECB_cricket are doing at the #ICCWomensWorldCup2022 !!! Well done @Heatherknight55 & all the team .. Now time for one last performance against the Aussies …
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 31, 2022
— Jason Roy (@JasonRoy20) March 31, 2022
Love watching @Danni_Wyatt .. What a time to produce an innings of pure class .. England v Aussie final looks tasty .. #ICCWomensWorldCup2022
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 31, 2022
That’s a big score, but then again these girls have shown on a number of occasions they have great character and big hearts. Got a good feeling about Lizelle Lee today. #CWC22 #SAvENG
— Ashwell Prince (@ashyp_5) March 31, 2022