Advertisment

SAW vs ENGW: दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को हराया, अब फाइनल में होगा ऑस्ट्रेलिया से सामना

न्यूजीलैंड में चल रहे इंटरनेशनल महिला वनडे कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 137 रनों से हरा दिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Photo Source: Twitter)

(Photo Source: Twitter)

न्यूजीलैंड में चल रहे इंटरनेशनल महिला वनडे कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 137 रनों से हरा दिया। गत चैंपियन ने डैनी व्याट के शानदार शतक और सोफी डंकली के अर्धशतक की मदद से 8 विकेट पर 293 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 156 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह इंग्लैंड ने महिला वनडे कप में लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई।

Advertisment

इससे पहले टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका की कप्तान लुस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड को शुरुआती झटके लगे। सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट, कप्तान हीथर नाइट और ऑलराउंडर नताली सिवर जल्द पवेलियन लौट गई। हालांकि डैनी व्याट ने 129 रनों की शानदार पारी खेली और उन्हें डंकली व एमी जोन्स का भरपूर साथ मिला।

व्याट के आउट होने के बाद डंकली भी 72 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हो गई। सोफी एक्लेस्टोन ने 11 गेंदों में 24 रन बनाए, जिसमें 5 चौके शामिल थे। इस तरह इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट 293 रन का स्कोर खड़ा किया।

एक्लेस्टोन ने चटकाए 6 विकेट

Advertisment

दक्षिण अफ्रीका के लिए लक्ष्य आसान नहीं था, जब पारी के दूसरे ओवर में शानदार फॉर्म में चल रही लौरा वोल्वार्ड्ट बिना खाता खोले वापस लौट गई। श्रुबसोल ने इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज लिजेल ली को 2 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। दोनों के आउट आउट होने के बाद साउथ अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई।

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर साउथ अफ्रीका के विकेट चटकाए। सुने लुस, मिग्नान डु प्रीज, मैरिजन केप, लॉरा गॉडेल सभी को शुरुआत मिली, लेकिन ये सभी अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सकीं। और इस कारण अफ्रीका की टीम लक्ष्य तक पहुंचने में सफल नहीं हुई।

मैदान पर एक्लेस्टोन का जादू चला, क्योंकि उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से 6 अफ्रीकी बल्लेबाजों को शिकार बनाया। उन्होंने 8 ओवर में 36 रन देकर 6 विकेट चटकाए। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 156 रन पर ढेर हो गई और इंग्लैंड ने 137 रनों के बड़े अंतर से मैच जीत लिया।

Advertisment

3 अप्रैल को ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच फाइनल

गत चैंपियन ने शानदार जीत के बाद लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई। अब फाइनल में उनका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। दोनों टीमें पिछले कुछ मैचों से अच्छी फॉर्म में दिख रही है और इसलिए मुकाबला कांटे की होने की उम्मीद है। दोनों के बीच फाइनल 3 अप्रैल को हेगले ओवल में खेला जाएगा।

 

Cricket News General News England South Africa WOMEN'S WORLD CUP