Advertisment

श्रीलंका पर 26 रन से जीत दर्ज कर इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

शारजाह में खेले गये मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 26 रन से हराकर टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत हासिल की है।

author-image
Justin Joseph
New Update
England ODI team

England ODI team ( Image Credit: Twitter)

शारजाह में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच इंटरनेशनल टी-20 कप का 29वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 26 रन से हराकर टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत हासिल की है। इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। इंग्लैंड के लिए जॉस बटलर ने नाबाद शतकीय पारी खेली। उन्होंने 101 रन की पारी में 67 गेंदों का सामना किया और 6 चौके व 6 छक्के लगाये। इंग्लैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 163 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 137 रन आउट हो गयी।

Advertisment

जॉस बटलर ने लगाया टी-20 का पहला शतक

इंटरनेशनल टी-20 कप के 29वें मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस प्रकार बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर में ही टीम को पहला झटका लगा। जेसन रॉय 9 रन बनाकर हसरंगा का शिकार हुए। इसके बाद पारी के पांचवें ओवर में चमीरा ने मलान (6) को चलता किया। अगले ही ओवर में बेयरस्टो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये। उन्हें हसरंगा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। 40 रन के अंदर तीन विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई।

हालांकि इसके बाद सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर और कप्तान ईयोन मोर्गन ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर पांचवे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई और टीम का स्कोर 147 तक पहुंचाया। कप्तान मोर्गन 36 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जॉस बटलर ने अपना टी-20 में पहला शतक बनाया। उन्होंने पारी के अंतिम ओवर में आखिरी गेंद पर छक्का मारकर अपना शतक पूरा किया। इंग्लैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 163 रन का स्कोर खड़ा किया। जॉस बटलर ने 67 गेंदों में नाबाद 101 रन की शानदार पारी खेली। वहीं श्रीलंका के लिए हसरंगा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।

Advertisment

श्रीलंका संघर्ष करती नजर आई

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ओवर की तीसरी गेंद पर पथुम निसांका (1) रन आउट हो गये। इसके बाद असलंका (21), कुसल परेरा (7) और अविष्का फर्नांडो (13) के विकेट जल्दी गिरे। 57 रन पर चार विकेट गिरने के बाद श्रीलंका की टीम संघर्ष करती नजर आई। हालांकि भानुका राजपक्षे और डसुन शनाका के बीच एक उपयोगी साझेदारी हुई और दोनों ने टीम को मुश्किल से निकालने की कोशिश की, लेकिन 76 रन के स्कोर पर राजपक्षे (26) क्रिस वोक्स की गेंद पर पवेलियन लौट गये।

इसके बाद शनाका और हसरंगा ने महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए श्रीलंका को मैच में वापस ला खड़ा किया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 53 रन जोड़े। इस बीच हसरंगा लिविंगस्टोन की गेंद पर सब्सीट्यूट खिलाड़ी बिलिंग्स के हाथों कैच आउट हुए। उन्होंने 21 गेंदों में 34 रन बनाये। इसके बाद डसुन शनाका भी 26 रन बनाकर रन आउट हो गये। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मैच श्रीलंका के हाथ से निकल गया और टीम को 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका की टीम 137 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। इंग्लैंड के लिए मोईन अली, क्रिस जॉर्डन और आदिल राशिद ने दो-दो विकेट चटकाये।

General News Cricket News England T20 World Cup 2021 Sri Lanka T20-2021