भारत और इंग्लैंड के बीच 9 जुलाई को दूसरा टी-20 मैच खेला गया जिसमें भारत की 49 रनों से जीत हुई। हालांकि इंग्लैंड की तरफ से 34 साल में डेब्यू कर रहे रिचर्ड ग्लीसन काफी चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने कोहली, पंत और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों का विकेट लिया है। ग्लीसन ने 4 ओवरों में 3.8 की इकॉनमी के साथ 3 विकेट लेकर 15 रन दिए हैं। उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका है।
ग्लीसन को इंग्लैंड टीम में नहीं मिल रहा था मौका
ग्लीसन ने 34 साल की उम्र में इंग्लैंड टीम में अपना डेब्यू किया है। जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, क्रिस वोक्स जैसे बड़े खिलाड़ियों के सामने ग्लीसन को इंग्लैंड टीम में जगह नहीं मिल पा रही थी। हालांकि लंबे समय के बाद उन्हें टीम की तरफ से अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए मौका मिला।
ग्लीसन का करियर
ग्लीसन ने 27 साल की उम्र तक पेशेवार क्रिकेट नहीं खेला है। ग्लीसन ने 27 साल की उम्र के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उन्होंने साल 2015 में नॉर्थम्पटनशायर के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था और 2018 तक क्लब के साथ थे। साल 2019 में उन्हें लंकाशायर ने अपनी टीम में शामिल किया और ग्लीसन आज भी इसी क्लब के लिए खेलते हैं।
ग्लीसन ले रहे थे संन्यास
ग्लीसन ने 8 महीने पहले पीठ की चोट के कारण संन्यास लेने का विचार किया था लेकिन बाद में उन्होंने अपना फैसला बदल लिया। ग्लीसन ने टी-20 ब्लास्ट लीग 2022 में 16.34 की औसत से 23 विकेट लिए थे। उनका सफल स्पेल वोरस्टरशायर के खिलाफ 33 रन देकर पांच विकेट लेने का है। यह टी-20 क्रिकेट में ग्लीसन का पहला पांच विकेट हॉल था।
तेज गेंदबाज ग्लीसन ने 34 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 134 विकेट झटके हैं। अगर उनके घरेलू टी-20 करियर की बात करें तो लंकाशायर के इस खिलाड़ी ने 67 मैचों में 7.88 की इकॉनमी और 22.8 की औसत के साथ 76 विकेट अपने नाम किए हैं।
ग्लीसन ने इंग्लैंड के लिए डेब्यू उस उम्र में किया है जब खिलाड़ी संन्यास लेते हैं। बता दें कि वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL), बिग बैश लीग (BBL) सहित दुनिया भर में कई तरह के घरेलू टी-20 लीग खेल चुके हैं।