'एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट' जेमिमा रोड्रिग्स के डांस मूव्स ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

बैंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान जेमिमा रोड्रिग्ज का अलग ही अंदाज देखने को मिला। बाउंड्री के पास उनके वंडरफुल डांस मूव्स ने सुर्खियां बटोरीं।

author-image
Justin Joseph
New Update
'एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट' जेमिमा रोड्रिग्स के डांस मूव्स ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

महिला टी-20 लीग का पहला संस्करण शुरू हो चुका है और अभी तक खेले तीनों मुकाबलों में बल्ले और गेंद से कुछ शानदार प्रदर्शन देखने को मिले हैं। रविवार को खेले गए बैंगलोर और दिल्ली के बीच मुकाबले भी ऐसे कुछ प्रदर्शन देखने को मिले।

Advertisment

हालांकि, मैच के दौरान दिल्ली की जेमिमा रोड्रिग्ज का अलग ही अंदाज देखने को मिला। बाउंड्री के पास उनके वंडरफुल डांस मूव्स ने जमकर सुर्खियां बटोरीं। उनके डांस करने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

स्टार बल्लेबाज की इस डांस स्किल को देखने के बाद फैन्स ने जमकर सराहना की। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।

यहां देखें फैन्स की प्रतिक्रियाएं-

मैच की बात करें तो बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीता और दिल्ली को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग और विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 162 रनों की विशाल साझेदारी की।

लैनिंग ने 43 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 72 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं शेफाली ने महज 45 गेंदों पर 10 चौकों और चार छक्कों की मदद से 84 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

इन दोनों के अलावा मारिजाने कप्प और जेमिमा रोड्रिग्ज ने भी क्रमशः 39 और 22 रनों की पारी खेली। इस तरह दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 223 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

लक्ष्य का बचाव करते हुए दिल्ली की बाएं हाथ की युवा तेज गेंदबाज तारा नॉरिस ने 4 ओवर के स्पेल में 29 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। जबकि, एलिस कैप्सी और शिखा पांडे ने क्रमशः 2 और 1 विकेट लिया। बैंगलोर की टीम लक्ष्य से 60 रन दूर रह गई। तारा नॉरिस को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Advertisment
Women's T20 League Women's T20 League 2023 General News Cricket News T20-2023 Bangalore Delhi