Advertisment

"इयोन मॉर्गन और एमएस धोनी एक जैसे ही हैं" मोईन अली ने बताई दोनों कप्तानों के बीच की समानता

मोईन अली ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन और भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बीच समानताओं को लेकर अपने विचार प्रकट किए है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
"इयोन मॉर्गन और एमएस धोनी एक जैसे ही हैं" मोईन अली ने बताई दोनों कप्तानों के बीच की समानता

MS Dhoni and Eoin Morgan (Image Credit: Twitter)

इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली फिलहाल उन कप्तानों की सूची में गिने जा रहे हैं जिन्हें मॉर्गन के संन्यास लेने के बाद टीम के कप्तान बन सकते हैं। फॉर्म और फिटनेस से जूझ रहे मॉर्गन ने संन्यास लेने का रास्ता चुना। अब जॉस बटलर के साथ-साथ मोईन अली भी कप्तानी के मुख्य दावेदार हैं। मोईन अली ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन और भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बीच समानताओं को लेकर अपने विचार प्रकट किए है। मोईन अपने राष्ट्रीय टीम की तरफ से मॉर्गन के नेतृत्व में खेल चुके हैं और इंडियन टी-20 लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से एमएस धोनी भी उनके कप्तान रहे हैं।

Advertisment

दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को लेकर मोईन अली ने क्या कहा

मोईन अली ने मॉर्गन पर बात करते हुए बताया की मॉर्गन लिमिटेड ओवर के सबसे अच्छे कप्तान हैं। मॉर्गन के कुछ सालों से खराब फॉर्म में होने के बावजूद उनके आंकड़ें इंग्लैंड के बाकी कप्तानों से काफी बेहतर हैं।

स्पोर्ट्स तक से बातचीत में मोईन अली ने कहा कि, "मैं मॉर्गन और धोनी दोनों की कप्तानी में खेल चुका हूं। मेरे हिसाब से दोनों महान खिलाड़ियों में कोई समानता नहीं हैं। दोनों दिग्गज शांत स्वाभाव के साथ अपने प्लेयर्स को हमेशा प्रेरित करके उनके साथ मिलकर रहने वाले हैं। दोनों एक काफी अच्छे कप्तान और बेहतरीन खिलाड़ी हैं।"

Advertisment

इंग्लैंड क्रिकेट में कैसा रहा मॉर्गन का योगदान

दुनिया के हर दिग्गज खिलाड़ी मॉर्गन के कप्तानी की तारीफ करते हैं क्योंकि मॉर्गन ने इंग्लैंड क्रिकेट को अलग ऊंचाइयों पर लाकर छोड़ा है। मॉर्गन के कारण टीम ने 2019 का वर्ल्ड कप उठाया था।

मोईन अली ने आगे कहा कि, "इंग्लैंड क्रिकेट को अंधेरे से अच्छे दिनों की तरफ ले जानें का श्रेय उन्हें ही जाता है। हम क्रिकेट में उतने अच्छे नहीं थे लेकिन मॉर्गन ने खिलाड़ियों की मानसिकता बदली है। आज जिस तरह का आक्रामक प्रदर्शन हम टेस्ट क्रिकेट में कर रहे वह मॉर्गन की ही देन है। उन्होंने हमें बिना किसी डर के क्रिकेट खेलना सिखाया है। उनके जैसा महान कप्तान हमें आज तक नहीं मिला।"

General News England MS Dhoni Moeen Ali Eoin Morgan