संन्यास के बाद फिर से मैदान पर वापसी के लिए तैयार इयोन मोर्गन, इस टूर्नामेंट में खेलते हुए आएंगे नजर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन लीजेड्स लीग क्रिकेट के सीजन-2 में खेलते हुए दिखाई देंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Eoin Morgan (@T10League Twitter handle)

Eoin Morgan (@T10League Twitter handle)

पहले सीजन की सफलतापूर्वक आयोजन के बाद लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन 20 सितंबर से शुरू होने जा रहा है और 10 अक्टूबर को समाप्त होगा। वहीं हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन लीजेड्स लीग क्रिकेट के इस सीजन में खेलते हुए दिखाई देंगे।

मोर्गन ने किया कन्फर्म

Advertisment

इयोन मोर्गन ने सितंबर में लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सीजन 2 में खेलने के लिए भाग लेने की पुष्टि कर दी है। उन्होंने सीजन 2 में खेलने की पुष्टि करते हुए कहा कि, 'यह अच्छा लग रहा है और मैं लीजेंड्स का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं सीजन 2 में खेलने को लेकर उत्साहित हूं।'

आपको बता दें कि 2019 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान मोर्गन क्रिकेट इतिहास में दो अलग-अलग देशों के लिए एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले एकमात्र दूसरे खिलाड़ी हैं। वह इंग्लैंड के वनडे और टी-20 कप्तान थे। वहीं हाल ही में वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, यूसुफ पठान, ब्रेट ली, मुथैया मुरलीधरन और कई अन्य पूर्व क्रिकेटर इस लीग में खेलने के लिए शामिल हुए।

लीग के सह-संस्थापक और सीईओ ने कही ये बात

लीग की नए सीजन की शुरुआत पर लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने कहा कि, 'हमारे पास 4 फ्रेंचाइजी वाली टीमें हैं, जो ओमान में 20 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच 15 मैच खेलेंगी। वर्तमान में पूल में 110 टॉप क्लास के खिलाड़ी है, जिन्हें अगस्त 2022 की शुरुआत में प्लेयर ड्राफ्ट प्रक्रिया के जरिए टीम में रखा जाएगा। इसलिए लगभग 80 टॉप खिलाड़ी अनिवार्य रूप से लीजेड्स लीग क्रिकेट के आगामी सीजन में खेलेंगे।'

Advertisment

उन्होंने कहा कि, 'भारत के अन्य खिलाड़ियों में सहवाग, इरफान और यूसुफ पठान जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका आदि के खिलाड़ी भी एक साथ खेलेंगे। प्रारूप ऐसा है कि यह हमें एक अंतरराष्ट्रीय टी-20 लीग बना देगा, जिसमें प्लेइंग इलेवन में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर होंगे।'

बता दें कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट के पहले सीजन में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया था। इन देशों के खिलाड़ियों ने तीन टीमें इंडिया, एशिया और वर्ल्ड इलेवन का प्रतिनिधित्व किया था।

Cricket News General News T20-2022 Legends League Cricket