in

यूरोपियन फुटबॉल क्लब के मालिक उद्यमी पूंजी समूह ने IPL टीम खरीदने में दिखाई दिलचस्पी

टीम खरीदने के लिए आमंत्रित की गई टेंडर की बिक्री बुधवार 20 अक्टूबर को समाप्त हो गई।

IPL ( Image Credit: Twitter)
IPL ( Image Credit: Twitter)

आईपीएल के आगामी संस्करण में दो नई टीमों को शामिल करने के ऐलान के बाद इन टीमों को खरीदने के लिए भारत के साथ ही विदेशों में भी दिलचस्पी देखने को मिल रहा है। अब यूरोपियन फुटबॉल क्लब के मालिक उद्यमी पूंजी समूह ने भी इंडियन प्रीमियर लीग में टीम खरीदने की दिलचस्पी दिखाई है। टीम खरीदने के लिए आमंत्रित की गई टेंडर की बिक्री बुधवार 20 अक्टूबर को समाप्त हो गई।

रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 20 नये पार्टियों ने 10 लाख इन्विटेशन टू टेंडर (आईटीटी) यानी टीम की बोली से जुड़े दस्तावेज को खरीदा है और दो नई टीमों के मालिक होने के कतार में शामिल हो गये हैं। आईपीएल के दो नई टीमों की बोली सोमवार 25 अक्टूबर को दुबई में लगाई जाएगी। टीम के लिए बेस प्राइस 2000 करोड़ रुपये रखे गये हैं, लेकिन यह साफ नहीं हो पाया है कि नीलामी के लिए सभी पार्टियां दुबई में होंगी या नहीं।

बिजनेस टाइकून नवीन जिंदल ने भी दिखाई दिलचस्पी

कॉरपोरेट वेंचर कैपिटल (CVC) ने हाल ही में 509 मिलियन अमरीकी डालर खर्च कर यूरोप में सिक्स नेशंस रग्बी टूर्नामेंट में 14.3 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है। अब कॉरपोरेट वेंचर कैपिटल की नजर आईपीएल में एक टीम खरीदने पर है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार जिंदल स्टील एंड पावर के मौजूदा चेयरमैन और लोकसभा के पूर्व सदस्य नवीन जिंदल ने भी आईपीएल टीम खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। यह बिजनेस टाइकून कटक में एक आईपीएल टीम खरीदने की इच्छा रखते हैं।

नई टीम के खरीदने के रेस में शामिल ग्रुप

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक अधिकारी ने भी यूरोपीय फुटबॉल क्लब के बारे में बात की, लेकिन फिलहाल उनके नाम का खुलासा करने से मना किया। इस यूरोपीय फुटबॉल क्लब के अलावा नई टीमों को खरीदने की रेस में अडाणी ग्रुप, टोरेंट फार्मा, ऑरोबिंदो फार्मा, आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप पहले से ही शामिल हैं।

आईपीएल 2021 संस्करण का समापन शुक्रवार 15 अक्टूबर को हो गया, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स चौथी बार चैंपियन बनी। सीएसके ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया।

Manish Pandey

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कर्नाटक की अगुवाई करेंगे मनीष पांडे

Ramiz Raza

पीसीबी अध्यक्ष के वेतन नहीं लेने वाले बयान पर मोहम्मद आमिर ने तंज कसा