Advertisment

यूरोपियन फुटबॉल क्लब के मालिक उद्यमी पूंजी समूह ने IPL टीम खरीदने में दिखाई दिलचस्पी

यूरोपियन फुटबॉल क्लब के मालिक उद्यमी पूंजी समूह ने भी इंडियन प्रीमियर लीग में टीम खरीदने की दिलचस्पी दिखाई है।

author-image
Justin Joseph
New Update
IPL ( Image Credit: Twitter)

IPL ( Image Credit: Twitter)

आईपीएल के आगामी संस्करण में दो नई टीमों को शामिल करने के ऐलान के बाद इन टीमों को खरीदने के लिए भारत के साथ ही विदेशों में भी दिलचस्पी देखने को मिल रहा है। अब यूरोपियन फुटबॉल क्लब के मालिक उद्यमी पूंजी समूह ने भी इंडियन प्रीमियर लीग में टीम खरीदने की दिलचस्पी दिखाई है। टीम खरीदने के लिए आमंत्रित की गई टेंडर की बिक्री बुधवार 20 अक्टूबर को समाप्त हो गई।

Advertisment

रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 20 नये पार्टियों ने 10 लाख इन्विटेशन टू टेंडर (आईटीटी) यानी टीम की बोली से जुड़े दस्तावेज को खरीदा है और दो नई टीमों के मालिक होने के कतार में शामिल हो गये हैं। आईपीएल के दो नई टीमों की बोली सोमवार 25 अक्टूबर को दुबई में लगाई जाएगी। टीम के लिए बेस प्राइस 2000 करोड़ रुपये रखे गये हैं, लेकिन यह साफ नहीं हो पाया है कि नीलामी के लिए सभी पार्टियां दुबई में होंगी या नहीं।

बिजनेस टाइकून नवीन जिंदल ने भी दिखाई दिलचस्पी

कॉरपोरेट वेंचर कैपिटल (CVC) ने हाल ही में 509 मिलियन अमरीकी डालर खर्च कर यूरोप में सिक्स नेशंस रग्बी टूर्नामेंट में 14.3 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है। अब कॉरपोरेट वेंचर कैपिटल की नजर आईपीएल में एक टीम खरीदने पर है।

Advertisment

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार जिंदल स्टील एंड पावर के मौजूदा चेयरमैन और लोकसभा के पूर्व सदस्य नवीन जिंदल ने भी आईपीएल टीम खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। यह बिजनेस टाइकून कटक में एक आईपीएल टीम खरीदने की इच्छा रखते हैं।

नई टीम के खरीदने के रेस में शामिल ग्रुप

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक अधिकारी ने भी यूरोपीय फुटबॉल क्लब के बारे में बात की, लेकिन फिलहाल उनके नाम का खुलासा करने से मना किया। इस यूरोपीय फुटबॉल क्लब के अलावा नई टीमों को खरीदने की रेस में अडाणी ग्रुप, टोरेंट फार्मा, ऑरोबिंदो फार्मा, आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप पहले से ही शामिल हैं।

आईपीएल 2021 संस्करण का समापन शुक्रवार 15 अक्टूबर को हो गया, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स चौथी बार चैंपियन बनी। सीएसके ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया।

Cricket News General News