Advertisment

इंग्लैंड की खराब बल्लेबाजी के बाद भी माइकल वॉन को है टीम की गेंदबाजी की चिंता, बताया क्यों?

वॉन ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों का समर्थन किया है। वह जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड के चोटिल होने के कारण टीम के गेंदबाजी को लेकर थोड़ा चिंतित हैं। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
Michael Vaughan

पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइकल वॉन का मानना है की जोस बटलर और इंग्लैंड के खिलाड़ी बल्लेबाजी में बेहतरीन कम बैक करेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई को खेला गया। मैच में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखा दिए। इंग्लैंड की टॉप-ऑर्डर की बल्लेबाजी आँख झपकते ही आउट हो जा रही थी, बुमराह और शमी ने इस तरह की शानदार गेंदबाजी की जिससे उनके टीम के गेंदबाज ही उनसे जलने लगे होंगे।

Advertisment

दरअसल, बुमराह और शमी ने मिलकर 9 विकेट अपने नाम किए थे जिससे बाकी गेंदबाजों को विकेट लेने का मौका ही नहीं मिला। बुमराह और शमी के बेहतरीन गेंदबाजी के कारण इंग्लैंड की टीम 110 रन बनाकर सिमट गई। यह भारत के खिलाफ उनका सबसे कम वनडे स्कोर था। भारत ने आसानी से मैच को 10 विकेट से जीता और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

वॉन ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी को दिया अपना समर्थन 

वॉन ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों का समर्थन किया है। वह जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड के चोटिल होने के कारण टीम के गेंदबाजी को लेकर थोड़ा चिंतित हैं।

क्रिकबज से बात करते हुए, माइकल ने बताया की क्यों जसप्रीत बुमराह जैसे वर्ल्ड के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज की आवश्यकता  इंग्लैंड टीम को है। वॉन ने कहा कि, "मैं टेस्ट मैचों में टीम की बल्लेबाजी को लेकर परेशान नहीं हूँ यह वो बेहतर करते हैं लेकिन गेंदबाजी को लेकर मुझे थोड़ा संदेह है। हमारी गेंदबाजी अभी कमजोर है।"

उन्होंने बुमराह को लेकर कहा कि, "आप हर जगह जसप्रीत बुमराह को नहीं पैदा कर सकते हैं, वह एक महान खिलाड़ियों में से एक है।"

जहीर खान ने दी इंग्लैंड को यह सलाह 

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान भी वॉन के साथ क्रिकबज पैनल का हिस्सा थे। जहीर खान का कहना है कि इंग्लैंड की टीम को बदलाव करने की जरूरत नहीं है और इंग्लैंड को खुद पर दबाव बनाने की भी जरूरत नहीं है। इंग्लैंड के बल्लेबाजी में गुणवत्ता है इसलिए उन्हें पहला वनडे एक खराब दिन मानकर भूल जानें की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि, "आप असलियत में इस तरह के खराब खेलों का तोड़ नहीं निकाल सकते। आपको बस जितनी जल्दी हो सके उसे भूलकर आगे बढ़ने की जरूरत है। इंग्लैंड के लिए इस स्थिति से बाहर निकलने का सबसे अच्छा तरीका होगा की वह एक जीत हासिल करें और खुद को ट्रैक पर वापस ले आए।"

General News Jasprit Bumrah Jos Buttler England India tour of England 2022 India vs England