धोनी की टीम को हराने के बाद मुसीबत में संजू सैमसन, फैन्स बोले "इसकी औकात ही नहीं, बेचारा पहले ही..."

संजू सैमसन पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान दूसरी टीम है जिसके कप्तान पर स्लो ओवर

author-image
Manoj Kumar
New Update
Sanju Samson

Sanju Samson

आईपीएल (IPL) का 17वां मुकाबला चेन्नई के चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। ये आईपीएल के इस सीजन का लगातार चौथा मैच था जिसका परिणाम अंतिम गेंद पर तय हुआ था। रिंकू सिंह के लगातार पांच छक्कों से शुरू हुआ यह सिलसिला अभी तक जारी है। खेले गए रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई को 3 रनों से हराकर अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है।

Advertisment

संजू सैमसन पर लगा 12 लाख का जुर्माना

चेन्नई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में राजस्थान के गेंदबाजों ने तय समय में 20 ओवर पूरे नहीं किए थे, जिस वजह से राजस्थान के मुकाबला जीतने के बावजूद मैच में स्लो ओवर रेट के चलते कप्तान रेट का फाइन लगा है। इससे पहले लखनऊ और बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में भी बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी पर स्लो ओवर रेट का फाइन लगा है।

बता दें कि टीम की यह पहली गलती थी इस वजह से केवल कप्तान पर ही फाइन लगाया गया है, अगर दूसरी बार ऐसी गलती राजस्थान और बैंगलोर करती हैं तो कप्तान के साथ-साथ अन्य खिलाड़ियों पर भी फाइन लगाया जाएगा। संजू सैमसन के ऊपर लगे फाइन की खबर पर फैन्स, सोशल मीडिया पर जमकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं। एक फैन ने तो यह तक लिख दिया कि 'बेचारा पहले ही गरीब है, उससे पैसे क्यों ले रहे हो। कल रोहित से लेना चाहिए था ना।' ऐसे ही कई और मजेदार कमेन्ट सोशल मीडिया पर देखने को मिले।

Advertisment

रॉयल्स के सिर सजा नंबर 1 का ताज

चेन्नई के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीत के साथ ही राजस्थान पॉइंट टेबल में टॉप पायदान पर काबिज हो गई है। राजस्थान ने अब तक खेले चार में से तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ राजस्थान के 6 अंक हो गए है।

यहाँ देखिए फैन्स के मजेदार रिएक्शन

Advertisment

 

 

 

 

 

 

 

INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Cricket News T20-2023 Rajasthan Sanju Samson Chennai