पाकिस्तान ने तीसरे वनडे में अफगानिस्तान को 59 रनों से मात देते हुए सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने 142 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की। इसके बाद दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक रहा और मेन इन ग्रीन ने 301 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में 1 विकेट से जीत हासिल की। वहीं शनिवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
फखर जमान इस मुकाबले में भी जल्दी आउट हो गए और सिर्फ 27 रन ही बना सके। लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले इमाम-उल-हक भी सस्ते में लौट गए। हालांकि, कप्तान बाबर (86 गेंद में 60 रन) ने मोहम्मद रिजवान (79 गेंद में 67 रन) के साथ मिलकर 110 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी बनाई। दोनों खिलाड़ियों ने मुश्किल पिच पर समय बिताया और टीम के लिए अच्छे स्कोर की नींव रखी।
जब बाबर आउट हुए तो उस समय पाकिस्तान का स्कोर 162/2 था, लेकिन उसके बाद पाकिस्तान ने लगातार विकेट गंवाए और देखते-देखते स्कोर 189/6 पर हो गया। इस बीच आगा सलमान और नवाज के बीच 61 रन की अहम साझेदारी ने बाबर की टीम को 268 रनों के स्कोर तक पहुंचाया।
मुजीब ने खेली करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी, लेकिन हार को टाल नहीं सके
इसके जवाब में पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन अफरीदी और फहीम अशरफ ने सटीक गेंदबाजी की और रहमानुल्लाह गुरबाज व रियाज हसन की इन-फॉर्म ओपनिंग जोड़ी को कोई मौका नहीं दिया। गुरबाज दूसरे वनडे के प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके और फहीम ने उन्हें पांच रन आउट कर दिया। जादरान, शून्य पर पवेलियन लौटे। उन्हें भी फहीम ने आउट किया।
अफगान टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट खोए, जिसका नतीजा रहा कि टीम 97 के स्कोर पर अपने सात विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद शाहिदुल्लाह कमाल और मुजीब उर रहमान ने 57 रन की साझेदारी की, लेकिन शादाब ने कमाल को 37 रन पर आउट कर इस साझेदारी तोड़ दिया।
हालांकि, मुजीब ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए महज 37 गेंदों में अपने करियर की सर्वोच्च 64 रन की पारी खेली और कुछ समय के लिए हार को टाल दिया। लेकिन अंत में पाकिस्तान ने 59 रनों से जीत हासिल कर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।
यह भी पढ़ें- बहन की शादी में फूट-फूट कर रोए वानिंदु हसरंगा, वायरल हो रहा बेहद इमोशनल वीडियो