रविवार 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में प्यार, टकरार, आंसू, खुशी सब देखने को मिला। क्रिकेट जगत में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए इस मैच को विराट कोहली की अद्भुत पारी के लिए सालों तक याद रखा जाएगा। पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद विराट कोहली काफी भावुक हो गए। वहीं पांड्या भी अपने पिता को याद कर रो पड़े।
भारतीय खिलाड़ी भी अपने भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और जीत के बाद जमकर जश्न मनाया। यहां तक कि भारतीय मुख्य कोच और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ भी जश्न मनाते नजर आए। अपने पूरे जीवन में मैदान पर और बाहर शांत रवैये के लिए जाने वाले राहुल द्रविड़ भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए। उनके रिएक्शन्स का वीडियो देख फैन्स को भी यकीन नहीं हो रहा था।
हाई वोल्टेज मुकाबले में भारत ने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की। मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट निकाय ने बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में भारतीय मुख्य कोच को उत्साहित रिएक्शन देते हुए देखा जा सकता है। इसके साथ ही वह भारतीय दल के सदस्यों को गले भी लगा रहे हैं।
यहां देखिए वीडियो-
A packed MCG chanting for Virat Kohli 🏟
— ICC (@ICC) October 23, 2022
Raw vision: Behind the scenes of India’s sensational win 📹
Goosebumps. #T20WorldCup | #INDvPAK pic.twitter.com/MNjmOLKO7r
एमसीजी में जैसे ही रविचंद्रन अश्विन विजयी रन बनाया, कप्तान रोहित शर्मा के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने मैच के हीरो विराट कोहली को अपने कंधे पर उठा लिया और वहीं घुमाने लगे। साथ में हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक और सूर्यकुमार यादव सहित अन्य खिलाड़ी भी दिग्गज विराट कोहली को बधाई देने के लिए मैदान में मौजूद थे।
पूर्व भारतीय कप्तान और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली मैच के केंद्र बिन्दु रहे। उन्होंने इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले में 53 गेंदों पर 82 रनों की अविस्मरणीय और नाबाद पारी खेली। कोहली के अलावा हार्दिक पांड्या ने आलराउंड प्रदर्शन किया। तीन विकेट लेने के साथ पांड्या ने 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। अब भारतीय टीम 27 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ सिडनी में खेलेगी।