Advertisment

एवरेस्ट प्रीमियर लीग का 25 सितंबर से आगाज, खिताब के लिए भिड़ेंगी 6 टीमें

एवरेस्ट प्रीमियर लीग (ईपीएल) का चौथा संस्करण आज 25 सितंबर से शुरू हो रहा है और यह 9 अक्टूबर तक खेला जाएगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Everest Premier League ( Image Credit: Twitter)

Everest Premier League ( Image Credit: Twitter)

एवरेस्ट प्रीमियर लीग (ईपीएल) का चौथा संस्करण आज 25 सितंबर से शुरू हो रहा है और 9 अक्टूबर तक खेला जाएगा। शाहिद अफरीदी, तमीम इकबाल, दिनेश चंदीमल सहित कई अंतरराष्ट्रीय सितारे इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे। इस टूर्नामेंट में छह टीमें काठमांडू किंग्स इलेवन, ललितपुर पैट्रियट्स, विराटनगर वॉरियर्स, चितवन टाइगर्स, पोखरा राइनो और भैरहवा ग्लैडिएटर्स शामिल होंगे जो खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

Advertisment

प्रत्येक टीम लीग चरण में पांच मैच खेलेगी। टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेला जाएगा और फाइनल का निर्धारण करने के लिए आईपीएल प्लेऑफ टेम्पलेट का पालन किया जाएगा।

टूर्नामेंट का पहला संस्करण 2016 में खेला गया था, जिसमें पंचकन्या तेज ने खिताब जीता था। इसके बाद 2017 में विराटनगर वारियर्स ने खिताब जीता। वहीं 2018 में ललितपुर पैट्रियट्स ने टूर्नामेंट जीतकर खिताब अपने नाम किया। कोविड-19 ने कारण यह टूर्नामेंट 2019 और 2020 में नहीं खेला जा सका, लेकिन इस साल इसका आयोजन किया जा रहा है।

एवरेस्ट प्रीमियर लीग 2021 की समय सारिणी (आईएसटी समय)

Advertisment

25 सितंबर, शनिवार

काठमांडू किंग्स इलेवन बनाम ललितपुर पैट्रियट्स, दोपहर 12:00 बजे

26 सितंबर, रविवार

विराटनगर वारियर्स बनाम चितवन टाइगर्स, सुबह 9:15 बजे

भैरहवा ग्लेडियेटर्स बनाम पोखरा राइनो, दोपहर 1:15 बजे

27 सितंबर, सोमवार

विराटनगर वारियर्स बनाम काठमांडू किंग्स इलेवन, सुबह 9:15 बजे

भैरहवा ग्लेडियेटर्स बनाम चितवन टाइगर्स, दोपहर 1:15 बजे

Advertisment

28 सितंबर, मंगलवार

काठमांडू किंग्स इलेवन बनाम पोखरा राइनो, दोपहर 12:00 बजे

29 सितंबर, बुधवार

ललितपुर पैट्रियट्स बनाम पोखरा राइनो, सुबह 9:15 बजे

भैरहवा ग्लेडियेटर्स बनाम विराटनगर वारियर्स, दोपहर 1:15 बजे

30 सितंबर, गुरुवार

चितवन टाइगर्स बनाम काठमांडू किंग्स इलेवन, दोपहर 1:15 बजे

1 अक्टूबर, शुक्रवार

विराटनगर वारियर्स बनाम ललितपुर पैट्रियट्स, सुबह 9:15 बजे

चितवन टाइगर्स बनाम पोखरा राइनो, दोपहर 1:15 बजे

2 अक्टूबर, शनिवार

भैरहवा ग्लेडियेटर्स बनाम काठमांडू किंग्स इलेवन, सुबह 9:15 बजे

विराटनगर वारियर्स बनाम पोखरा राइनो, दोपहर 1:15 बजे

3 अक्टूबर, रविवार

चितवन टाइगर्स बनाम ललितपुर पैट्रियट्स, दोपहर 12:00 बजे

4 अक्टूबर, सोमवार

भैरहवा ग्लेडियेटर्स बनाम ललितपुर पैट्रियट्स, दोपहर 12:00 बजे

5 अक्टूबर, मंगलवार

क्वालीफायर 1, 12:00 अपराह्न

6 अक्टूबर, बुधवार

एलिमिनेटर, दोपहर 12:00 बजे

7 अक्टूबर गुरुवार

क्वालीफायर 2, दोपहर 12:00 बजे

9 अक्टूबर, शनिवार

एवरेस्ट प्रीमियर लीग 2021 फाइनल, दोपहर 12:00 बजे

एवरेस्ट प्रीमियर लीग 2021 टीमें-

भैरहवा ग्लेडियेटर्स: आरिफ शेख, प्रदीप ऐरी, रोहित पौडेल, शरद वेसावकर (कप्तान), तमीम इकबाल, हरिशंकर शाह, कृष्णा कार्की, कुशल मल्ला, शर्विन मुनियांडी, हिमांशु दत्ता (विकेटकीपर), उपुल थरंगा (विकेटकीपर), अबिनाश बोहरा, भुवन कार्की, बिकाश अग्री, धम्मिका प्रसाद, दीपेश श्रेष्ठ, दुर्गेश गुप्ता, मौसमी ढकाल, तुल बहादुर थापा।

चितवन टाइगर्स: आदिल खान, भीम शर्की, देव खनाल, हासिम अंसारी, ईशान पांडे, खड़क बोहरा, वीरनदीप सिंह, दानिश अजीज, करीम जनत, राजेश पुलमी, संदीप सुनार, सीक्कुगे प्रसन्ना, दिलीप नाथ, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), गौतम केसी, कमल सिंह, क्रिजन गुरुंग, ललित भंडारी, सागर ढकाल, शहाब आलम, सोमपाल कामी (कप्तान)।

काठमांडू किंग्स इलेवन: अमित श्रेष्ठ, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, रियान बर्ल, सिद्धांत लोहानी, अमर रौतेला, जनक प्रकाश, शाहिद अफरीदी, शेर मल्ला, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), राजू रिजाल, सुभाष खाकुरेल, आकाश चंद, अमृत भट्टराई, दीपेंद्र रावत, जितेंद्र मुखिया, समशाद शेख, संदीप लामिछाने (कप्तान)।

विराटनगर वारियर्स: चंद्रपॉल हेमराज, हरि चौहान, संदीप राजली, सौरव खनाल, सुमित महारजन, दिलशान मुनवीरा, करण केसी, पारस खडका (कप्तान), रेयान पठान, सिकंदर रजा, आसिफ शेख, अनिल साह (विकेटकीपर), अनिल खरेल, अनुज चुनारा, बिक्रम भुसाल, प्रतीश जीसी, रामनरेश गिरी, संतोष यादव, सोनू देवकोटा।

पोखरा राइनो: अर्जुन कुमाल, लोकेश बाम, रिचर्ड लेवी, ऋत गौतम, सुनील धमाला, असेला गुणरत्ने, विवेक यादव, नंदन यादव, पृथु बसकोटा, रवींद्र शाही, सहान अर्चिगे, बिनोद भंडारी (कप्तान और विकेटकीपर), बिपिन रावल, बिक्रम सोब, बिपिन खत्री, देव शाह, केसरिक विलियम्स, किशोर महतो, सुशन भारी।

ललितपुर पैट्रियट्स: एलेक्स ब्लेक, बिभात्सु थापा, ज्ञानेंद्र मल्ला (कप्तान), कुशल भुर्टेल, ओशादा फर्नांडो, रंजुंग दोरजी, शंकर राणा, सोनू तमांग, संदीप जोरा, एरियो पौडेल, नारायण जोशी, पवन सर्राफ, राशिद खान, योगेंद्र सिंह कार्की, संदुन वीरक्कोडी (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, कमल खत्री, ललित राजबंशी, नागराज सिंह, रिजान ढकाल, सूर्य तमांग।

Shahid Afridi T20-2021 एवरेस्ट प्रीमियर लीग 2021