'Excitement बड़ी चीज है', बर्मिंघम टेस्ट हारने के बाद स्टोक्स ने अपने फैसले का किया बचाव तो फैन्स ने कर दिया बुरी तरह ट्रोल

एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 2 विकेट से हार मिली। पांच दिन तक चले रोमांचक मुकाबले में अंत में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ben Stokes, 1st Test, Ashes 2023 (Image Source: Twitter)

Ben Stokes, 1st Test, Ashes 2023 (Image Source: Twitter)

इंग्लैंड को एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पांच दिन तक चले रोमांचक मुकाबले में आखिरकार अंत में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। पहले दिन जिस तरह से बेन स्टोक्स ने पारी घोषित की, उसने सभी को हैरान कर दिया।

Advertisment

स्टोक्स ने 78 ओवर में टीम के स्कोर 393/8 पर पारी घोषित करने का ऐलान किया। उस वक्त जो रूट 118 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसलिए अब हार के बाद उनके इस फैसले पर कई सवाल खड़ हो रहे हैं। हालांकि, इंग्लैंड के कप्तान ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने फैसले का बचाव किया।

स्टोक्स ने कहा, एक कप्तान के तौर पर मैंने इसे ऑस्ट्रेलिया पर हावी के मौके के रूप में देखा। मुझे नहीं लगता कि कोई भी खेल खत्म होने से 20 मिनट पहले बाहर होना पसंद करता है। जिस तरह से हम खेले और ऑस्ट्रेलिया का सामना किया, उसने वास्तव में हमें ऐसा करने में सक्षम बनाया। मैं भी कह सकता था कि अगर हमने घोषणा नहीं की होती, तो क्या हमें वह रोमांच मिलता जैसा हमने पांचवें दिन के अंत में किया था?'

उन्होंने कहा, मैं 100 प्रतिशत निश्चित नहीं हूं, लेकिन मैं इस खेल को 'क्या होगा अगर' के रूप में नहीं देखूंगा। वास्तविकता यह है कि हम इस सप्ताह सीमा से आगे नहीं बढ़ पाए।

Advertisment

पत्रकारों ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से भी पूछा कि ऐसी स्थिति में वह क्या करते। तो जवाब में उन्होंने कहा, शायद नहीं। मैं ज्यादा हैरान नहीं हूं (जो स्टोक्स ने किया) लेकिन विकेट काफी अच्छा लगा इसलिए मुझे लगा कि उस पहली पारी में हर रन की जरूरत थी।

बेन स्टोक्स के बयान को सुनकर फैन्स ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और अपनी प्रतिक्रियाएं दी।

यहां देखिए फैन्स के रिएक्शन

Test cricket Australia Cricket News General News England Ben Stokes Ashes 2023 Ashes