साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने खुद को आगामी बिग बैश लीग (BBL) के लिए नामांकित किया है। फाफ डु प्लेसिस के साथ इस सूची मे रिले रोसौव, नामीबिया के ऑलराउंडर डेविड विजे और साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मर्चेंट डी लैंग के नाम की घोषणा हुई है।
फाफ डु प्लेसिस ने एक बार BBL लीग साल 2012 में खेला था, उन्होंने मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से उस समय वह ऑस्ट्रेलियाई सीमित ओवरों के मौजूदा कप्तान एरोन फिंच और श्रीलंका के पूर्व स्पिन दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के साथ टीम में खेले थे।
2021 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने टी-20 और वनडे में खेलने को लेकर बात कही थी। लेकिन चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन ने उनके इस बात पर विचार नहीं किया और टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में उन्हें टीम में जगह नहीं मिली।
कैसा रहा फाफ डु प्लेसिस के लिए इंडियन टी-20 लीग 2022 का सीजन
फाफ डु प्लेसिस के लिए इंडियन टी-20 लीग 2022 एक बेहतरीन सीजन रहा है। फाफ डु प्लेसिस को इंडियन टी-20 लीग 2022 में बैंगलोर ने खरीदा था। वह पहले धोनी की टीम चेन्नई से खेलते थे। टूर्नामेंट से दो हफ्ते पहले ही अचानक उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया। फाफ डु प्लेसिस ने अपने बल्ले से 16 मैचों में 127.52 की स्ट्राइक रेट से 468 रन बनाएं जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे। उनका सर्वोच्च स्कोर 96 रन का था। हालांकि, RCB दूसरे क्वालीफायर में रनर-अप टीम राजस्थान रॉयल्स से हारकर बाहर हो गई थी।
आपको बता दें कि बिग बैश लीग में भाग लेने वाले इच्छुक विदेशी खिलाड़ियों को चार श्रेणी में बांटा जाएगा जो गोल्ड, प्लेटिनम, सिल्वर और ब्रान्ज़ हैं। श्रेणी में बांटने से पहले यह देखा जाता है कि खिलाड़ी सीजन में कितने मैच खेलेंगे। सूत्रों के मुताबिक फाफ डु प्लेसिस के प्लेटिनम श्रेणी में होने की उम्मीद है। इस श्रेणी में उन्हें $AUD340,000 का वेतन मिलेगा है।
यह ऑस्ट्रेलियाई लीग की ओर से पहली ड्राफ्ट प्रक्रिया होगी, उम्मीद की जा रही है कि ऐसा सिर्फ बड़े नामों को लीग में लाने के लिए किया जा रहा है।
बिग बैश लीग ने हमेशा नए नियमों के साथ मैचों को अधिक रोमांचक बनाने की कोशिश है, लेकिन हर बार बड़े नाम लीग का नियमित हिस्सा नहीं बन पाते जिससे उन्हें दर्शकों के गुस्से का सामना करना पड़ा है।