in

धोनी के बाद अब फाफ डु प्लेसिस होंगे कप्तान! RCB छोड़ अब सुपर किंग्स में हुए शामिल

फाफ डुप्लेसिस साल 2011 से 2021 तक आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं।

Faf du Plessis

MLC 2023, फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis): मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन में कुल 6 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स भी मेजर लीग क्रिकेट में भाग ले रही हैं।

इनमें से टेक्सास सुपर किंग्स ने पहले सीजन के लिए ड्वेन ब्रावो और अंबाती राडू समेत चेन्नई के कई स्टार खिलाड़ियों को साइन किया था। बता दें कि, सुपर किंग्स ने अपने पुराने खिलाड़ी फाफ डुप्लेसिस को भी टीम में शामिल किया है। 

फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) हैं टीम के कप्तान!

फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) साल 2011 से 2021 तक आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं। वह अब मेजर लीग क्रिकेट में सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे। टेक्सास सुपर किंग्स जो चेन्नई की स्वामित्व वाली टीम है उन्होंने फाफ डुप्लेसिस को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल में CSK के लिए कुल 100 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 2935 रन बनाए हैं। बता दें कि, CSK ने फाफ डु प्लेसिस को साल 2022 में रिलीज किया था।

यह खिलाड़ी हैं टेक्सास सुपर किंग्स का हिस्सा

MLC 2023 टूर्नामेंट की बात करें तो यह लीग 13 जुलाई 2023 से शुरू होगी। फाफ डुप्लेसिस के अलावा, टेक्सास सुपर किंग्स में डेवोन कॉनवे, मिशेल सेंटनर, डैनियल सैम्स, डेविड मिलर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायडू, रस्टी थेरॉन, केल्विन सैवेज, लाहिरू मिलंथा, मिलिंद कुमार, असलम कैमरून स्टीवेन्सन, कोडी चेट्टी, खरीदे गए हैं।

सीजन का पहला मैच 13 जुलाई 2023 को टेक्सास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच टेक्सास सुपर किंग्स और लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। इस पहले सीजन में 18 दिन में कुल 19 मैच खेले जाएंगे और लीग का फाइनल मैच 30 जुलाई को होगा। टी20 क्रिकेट की पहली लीग भारत में आईपीएल के रूप में शुरू हुई थी, अब दुनिया भर में कई लीग हैं। इनमें मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) भी शामिल है।

MLC 2023 में भाग लेने वाली टीमें

  1. टेक्सास सुपर किंग्स (चेन्नई सुपर किंग्स के स्वामित्व में)
  2. लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (कोलकाता नाइट राइडर्स के स्वामित्व में)
  3. सिएटल ओरकास (आंशिक रूप से दिल्ली कैपिटल् के स्वामित्व में)
  4. एमआई न्यूयॉर्क (मुंबई इंडियंस के स्वामित्व में)
  5. वाशिंगटन फ्रीडम (न्यू साउथ वेल्स के साथ साझेदारी)
  6. सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स (विक्टोरिया के साथ साझेदारी)
Ambati Rayudu. Andhra Pradesh CM YS Jagan Mohan Reddy

क्रिकेट के बाद राजनीति में कदम रखने जा रहे अंबाती रायडू, फैन्स बोले- ‘नेता बनकर एमएसके प्रसाद से बदला लेगा’

Asia Cup 2023: भारत के लिए खुशखबरी! स्टार बल्लेबाज ने NCA से दिए वापसी के संकेत