Advertisment

अजब-गजब : देखिए पाकिस्तानी प्रशंसकों की फखर जमान के साथ अनोखी सेल्फी

फखर जमान ने अपने एक प्रशंसक के मजेदार पोस्ट को साझा किया है, जिसमें उनके दो प्रशंसक सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Fakhar Zaman fans (Photo source: Twitter)

Fakhar Zaman fans (Photo source: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग 2022 के फाइनल मुकाबले में लाहौर कलंदर्स के बल्लेबाज फखर जमान सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की। वह टूर्नामेंट के 13 मैचों में 588 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। फखर जमान ने लाहौर कलंदर्स के पीएसएल 2022 ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई।

Advertisment

इस बीच फखर जमान ने अपने एक प्रशंसक के मजेदार पोस्ट को साझा किया है, जिसमें उनके दो प्रशंसक सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसी सेल्फी आपने अभी तक नहीं देखी होगी। पोस्ट में दोनों प्रशंसक मैदान से काफी दूर दिख रहे हैं और वहीं से बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे फखर जमान के साथ सेल्फी क्लिक की। भले ही इन दोनों प्रशंसकों को पाकिस्तानी क्रिकेटर से मिलने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने जमान को सोशल मीडिया पर टैग करके उनका ध्यान खींचा।

दरअसल फाइनल मुकाबले के दौरान दोनों प्रशंसकों ने दूसरी पारी में फखर जमान के बाउंड्री पर फिल्डिंग करते वक्त ये सेल्फी खींची और शेयर करते हुए कैप्शन लिखा 'सेल्फी विद फखर जमान'। जब ये पोस्ट फखर जमान की नजर में आया तो उन्होंने हंसते हुए इमोजी के साथ पोस्ट शेयर किया और लिखा 'आपसे मिलकर अच्छा लगा।'

यहां देखिए शेयर किया गया पोस्ट

Advertisment

 

फाइनल मुकाबले की बात करें तो लाहौर कलंदर्स ने मोहम्मद हफीज के 46 गेंदों पर 69 रनों की शानदार पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में मुल्तान सुल्तान ने कप्तान रिजवान और शान मसूद के 36 रनों की ओपनिंग साझेदारी के रूप में दावेदारी पेश की। हालांकि पावरप्ले में दोनों बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट हो गए।

शान मसूद का रन आउट होना मुल्तान के लिए महत्वपूर्ण मोड़ था, जिसके बाद टीम उबर नहीं पाई और नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से रन रेट बढ़ता गया। टिम डेविड (27) और खुशदिल शाह (32) ने छठे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी के साथ कोशिश की, लेकिन मुल्तान सुल्तान की पूरी टीम तीन गेंद शेष रहते 138 रन पर सिमट गई।

 

Cricket News General News T20-2022 Pakistan Fakhar Zaman PAKISTAN SUPER LEAGUE Multan Sultan Lahore Qalander