ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 20-20 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम इस बार अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी। इस टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में, पाकिस्तान सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार गया था। हालांकि कप्तान बाबर आजम की टीम में मध्यक्रम की बल्लेबाजी अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है।
हाल ही में, खेले गए न्यूजीलैंड में टी-20 ट्राई सीरीज में पाकिस्तान के मध्यक्रम बल्लेबाजों ने टीम में अहम भूमिका निभाई है। लेकिन, फिर भी पाकिस्तान की यह कमजोर कड़ी कप्तान बाबर आजम के लिए बड़ा सरदर्द होगी। बता दें कि आसिफ अली पाकिस्तान के मध्य क्रम के बल्लेबाजों में से एक हैं। उनका हालिया फॉर्म ठीक नहीं है और वह वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का भी हिस्सा हैं।
अभी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें आसिफ अली के ऊपर भीड़ में से एक फैन ने उन्हें फोन फेंककर मारा।
देखें वीडियो
😭😭😭😭😭😭 pic.twitter.com/21Dp6gxZIO
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) October 15, 2022
आसिफ अली ने ट्राई सीरीज की चार पारियों में 32 रन बनाए हैं
वीडियो में देखा जा सकता है कि आसिफ अली प्रैक्टिस सेशन के दौरान बाउंड्री की तरफ आ रहे थे। उसी समय भीड़ में से एक फैन ने सेल्फी की उम्मीद में खिलाड़ी की ओर फोन फेंक दिया। लेकिन, आसिफ को इस बात का कोई अंदाजा नहीं था और फोन सीधे जाकर उनके चेहरे पर लगी। हालांकि इस बीच उन्हें कोई चोट नहीं आई और आसिफ अली बिल्कुल ठीक दिखें।
पाकिस्तान के लिए अपने हालिया फॉर्म की बात करें तो आसिफ अली ने ट्राई सीरीज में चार पारियों में सिर्फ 32 रन बनाए। फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो गेंदों पर केवल एक रन बनाया। लेकिन उनके लिए सबसे खराब चीज यह रही कि फाइनल में फील्डिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई थी।
तीसरे ओवर की पहली गेंद पर डेवोन कॉन्वे बल्लेबाजी कर रहे थे और मोहम्मद वसीम गेंदबाजी करने आए थे। कीवी बल्लेबाज ने गेंद को कवर-प्वाइंट के तरफ मारा और गेंद फेंस की तरफ चली गई। आसिफ अली ने गेंद को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे। इस दौरान उनके उनका घुटने में चोट आई और उन्हें फील्ड से बाहर भेजना पड़ा लेकिन वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए थे
बात करें वर्ल्ड कप की तो पाकिस्तान का पहला मुकाबला भारत के खिलाफ 23 अक्टूबर को है और पाकिस्तान टीम उम्मीद कर रही होगी की आसिफ मध्य क्रम में अच्छा प्रदर्शन करे और टीम में योगदान दें।