फैन ने कर दी दिनेश कार्तिक की सरेआम बेइज्जती!, गुस्से में भारतीय क्रिकेटर ने ट्वीट डिलीट करने को कहा

भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने फैन के ट्वीट पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए शेयर किए गए स्क्रीनशॉट को हटाने के लिए कहा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Dinesh Karthik: (Image Source: Twitter)

Dinesh Karthik: (Image Source: Twitter)

दिनेश कार्तिक को लेकर भारतीय फैन्स के बीच चर्चा होती रही है, जब से उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। उन्होंने इंडियन टी-20 लीग के 2022 सीजन में बैंगलोर के लिए जबरदस्त खेल दिखाया। उन्होंने फिनिशर की भूमिका निभाते हुए बैंगलोर फ्रेंचाइजी को कई मुकाबलों में जीत दिलाई।

Advertisment

उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय चयनकर्ताओं को उन्हें दोबारा मौका देने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्हें 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है, लेकिन वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी से पहले कार्तिक ने कमेंट्री भी की।

कार्तिक ने वापसी से पहले आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2019 वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल के तौर पर खेला था। टीम इंडिया इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार गई और फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। इस सेमीफाइनल मुकाबले को आज तक कई भारतीय फैन्स भुल नहीं पाए हैं।

फैन ने सबके सामने की कार्तिक की बेइज्जती

इसकी एक बानगी हाल ही में देखने को मिली, जब दिनेश कार्तिक ने ट्विटर पर अपने कुछ फैन्स के साथ बातचीत की और प्लेटफॉर्म पर उनसे सवाल पूछने के लिए आमंत्रित किया।

Advertisment

#AskDK पर फैन ने 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले से भारत के स्कोरकार्ड का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें कार्तिक के स्कोर को हाईलाइट किया गया था। दिनेश कार्तिक ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और फैन से इस स्क्रीनशॉट को हटाने के लिए कहा। उन्होंने ट्वीट करते हुए जवाब दिया, 'इसे अभी डिलीट करो।'

इस मैच में भारत 3.1 ओवर में 3/5 पर रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करने उतरे थे। 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कार्तिक ने आउट होने से पहले 25 गेंदों पर सिर्फ 6 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 221 रन पर भारतीय टीम को ऑलआउट कर दिया।

Cricket News Dinesh Karthik General News India