'42 हजार वाले में लड़की भी मिलेगी क्या?', बैंगलोर के घरेलू मैचों टिकटों की कीमत देख उड़े फैन्स के होश

बैंगलोर अपने घर पर पहला मैच 2 अप्रैल 2023 को चेन्नई के खिलाफ खेलेगा। जबकि घरेलू मैदान में अपना आखिरी मैच 21 मई को गुजरात के खिलाफ खेलेगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
RCB

Image Credit BCCI/IPL

इंडियन टी-20 लीग का आगामी संस्करण 31 मार्च 2023 से शुरू होने जा रहा है। बैंगलोर की टीम चाहेगी कि वह इस सीजन ट्रॉफी जीतने के सपने को सच करें। पिछले सीजन में प्लेऑफ में राजस्थान के हाथों उसे हार मिली थी। इसके बावजूद फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में बैंगलोर के लिए एक अच्छा सीजन रहा था।

Advertisment

फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल भी बैंगलोर की टीम टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करें। कोविड-19 महामारी के बाद इस बार टूर्नामेंट अपने मूल होम एंड अवे प्रारूप में खेला जाएगा। ऐसे में बैंगलोर के फैन्स विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलते हुए देख सकेंगे।

इस बीच 15 मार्च को फैन्स को पता चला कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में सभी घरेलू मैचों के लिए टिकट बैंगलोर फ्रेंचाइजी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदे जा सकते हैं। लेकिन टिकटों की कीमत देखकर फैन्स के होश उड़ गए। टिकटों की सबसे कम कीमत 2310 रुपये, जबकि सबसे अधिक कीमत 42350 रुपये है।

प्राइस कैटेगरी
जनरलहॉस्पिटैलिटी
के ए स्टैंड ₹2310फैन टैरेस एन₹4840
बोट सी स्टैंड ₹3300पी 1 एनेक्स ₹6049
हींडवेयर डी कॉरपोरेट₹3300हैपिलो ग्रांड टैरेस₹9075
पूमा बी स्टैंड₹3465एग्जीक्यूटिव लाउंज₹9679
  हैपिलो पवेलियन टैरेस₹10890
  के पी कॉरपोरेट ₹24200
  पी 2₹42350
Advertisment

ये देखकर फैन्स खुद को रोक नहीं पाए और सोशल मीडिया पर टिकटों की कीमत को लेकर प्रतिक्रियाएं दीं।

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स

बैंगलोर अपने घर पर पहला मैच 2 अप्रैल 2023 को चेन्नई के खिलाफ खेलेगा। जबकि घरेलू मैदान में अपना आखिरी मैच 21 मई को गुजरात के खिलाफ खेलेगा।

वहीं बैंगलोर महिला टीम की बात करें तो महिला टी-20 लीग के पहले सीजन में अभी तक स्मृति मंधाना एंड कंपनी 6 मैचों में सिर्फ एक मुकाबला जीत सकी है। टीम को लगातार 5 मैचों में 5 हार का सामना करना पड़ा। बुधवार को उसे यूपी के खिलाफ जीत टूर्नामेंट की पहली जीत हासिल हुई। उसके प्लेऑफ की उम्मीदें जगी हुई हैं।

INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India Virat Kohli Cricket News Bangalore