पाकिस्तान सुपर लीग में 14 फरवरी को कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच मुकाबला खेला गया था, जहां पेशावर ने 2 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। हालांकि, इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जो बाबर आजम के फैन्स को बहुत बुरी लगी।
यह घटना उस समय हुई, जब पेशावर जाल्मी की पारी के दौरान मोहम्मद आमिर बाबर आजम को गेंदबाजी कर रहे थे। बाबर ने उनके इस ओवर में बाउंड्री भी लगाई। बाउंड्री के बाद अगली गेंद को बाबर ने डिफेंड किया और गेंद आमिर के पास वापसी गई। उन्होंने गेंद को उठाया और गुस्से में बाबर की ओर थ्रो करना चाहा, लेकिन आखिरी वक्त पर विकेटकीपर की ओर फेंका।
इस दौरान उनके चेहरे में हताशा साफ दे जा सकती है, लेकिन उन्होंने हंस कर इसे छिपाना चाहा। इस रवैये के कारण आमिर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। आमिर पाकिस्तानी कप्तान के प्रति गुस्सा क्यों थे, इस बात की जानकारी नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स से पता चलता है कि दोनों के बीच चल रहा झगड़ा वजह हो सकती है।
यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स
pakistani cricketer ek dusre ki respect ni krte ... from javed to imran... aqib to wasim akram.. amir to babar ek dusre ke against kuch bi bol dete hain ... so many examples are left
— Manohar Bhardwaj (@ManoharBhardw20) February 15, 2023
Takleef hua tha bichare ko 🌚 pic.twitter.com/NhX4T8qcTD
— Babar Azam is the King! 👑 (@m_4_maira) February 15, 2023
Lagta hai UK wali counselling Ki dobara zaroorat hai bhai ko @iamamirofficial 😜
— Engr Ammad Sheikh (@officialammad) February 15, 2023
@iamamirofficial What is this behuda besharam behavior? What were you trying to achieve? Your behavior has surpassed all levels of chapriness in recent times man
— Tahsin Iqbal Ayon (@TahsinIqbalAyon) February 15, 2023
Babar to Amir😌😌 pic.twitter.com/HiO5T20pPF
— ℍ𝕚𝕣𝕒 𝕐𝕠𝕦𝕊𝕒𝕗⚡ (@jabeenyousaf786) February 15, 2023
Amir smjta kya h khd ko BC fazool ka chora horha h phely bowling krna seekh phr ana aaya bara Babar ko out kry ga 😡😡
— haadii (@haadii72739139) February 15, 2023
Dard hua h bichare ko, wai
— Aneeka Amin (@AneekaAmin) February 15, 2023
इससे पहले एक इंटरव्यू में आमिर ने कहा था कि उनका किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ कोई विशेष मैच-अप नहीं था। उनका काम सिर्फ विकेट लेना और अपनी टीम के लिए मैच जीतना है।
उन्होंने कहा, 'मेरे पास किसी के खिलाफ ऐसा कोई मैच-अप नहीं है। मेरे लिए बाबर और टैलेंडर बल्लेबाज को गेंदबाजी करना एक समान है। मेरा काम विकेट लेना और अपनी टीम के लिए मैच जीतना है, इसलिए मेरे लिए बाबर का सामना करना या 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले टैलेंडर खिलाड़ी का सामना करना समान होगा।'
बात करें प्रदर्शन की तो पेशावर के खिलाफ मोहम्मद आमिर काफी महंगे साबित हुए थे और उन्होंने अपने 4 ओवर में 42 रन लुटाए। वहीं बाबर आजम ने मैच में 46 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली।