in

‘करने दे, तकलीफ हुआ है बेचारे को’ मैच के दौरान मोहम्मद आमिर ने आपा खोया, गुस्से में बाबर आजम की ओर किया थ्रो तो फैन्स ने लगाई क्लास

इस मुकाबले में पेशावर जाल्मी ने कराची किंग्स को 2 रन से हराया।

Mohammad Amir-Babar Azam (Source: Twitter)
Mohammad Amir-Babar Azam (Source: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग में 14 फरवरी को कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच मुकाबला खेला गया था, जहां पेशावर ने 2 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। हालांकि, इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जो बाबर आजम के फैन्स को बहुत बुरी लगी।

यह घटना उस समय हुई, जब पेशावर जाल्मी की पारी के दौरान मोहम्मद आमिर बाबर आजम को गेंदबाजी कर रहे थे। बाबर ने उनके इस ओवर में बाउंड्री भी लगाई। बाउंड्री के बाद अगली गेंद को बाबर ने डिफेंड किया और गेंद आमिर के पास वापसी गई। उन्होंने गेंद को उठाया और गुस्से में बाबर की ओर थ्रो करना चाहा, लेकिन आखिरी वक्त पर विकेटकीपर की ओर फेंका।

इस दौरान उनके चेहरे में हताशा साफ दे जा सकती है, लेकिन उन्होंने हंस कर इसे छिपाना चाहा। इस रवैये के कारण आमिर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। आमिर पाकिस्तानी कप्तान के प्रति गुस्सा क्यों थे, इस बात की जानकारी नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स से पता चलता है कि दोनों के बीच चल रहा झगड़ा वजह हो सकती है।

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स

इससे पहले एक इंटरव्यू में आमिर ने कहा था कि उनका किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ कोई विशेष मैच-अप नहीं था। उनका काम सिर्फ विकेट लेना और अपनी टीम के लिए मैच जीतना है।

उन्होंने कहा, ‘मेरे पास किसी के खिलाफ ऐसा कोई मैच-अप नहीं है। मेरे लिए बाबर और टैलेंडर बल्लेबाज को गेंदबाजी करना एक समान है। मेरा काम विकेट लेना और अपनी टीम के लिए मैच जीतना है, इसलिए मेरे लिए बाबर का सामना करना या 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले टैलेंडर खिलाड़ी का सामना करना समान होगा।’

बात करें प्रदर्शन की तो पेशावर के खिलाफ मोहम्मद आमिर काफी महंगे साबित हुए थे और उन्होंने अपने 4 ओवर में 42 रन लुटाए। वहीं बाबर आजम ने मैच में 46 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली।

SHAHID AFRIDI शाहिद अफरीदी

एशिया कप मेजबानी मामले पर शाहिद अफरीदी के बिगड़े बोल, कहा- भारतीय बोर्ड का कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा

Prithvi Shaw (Image Source: Twitter)

“ये तो साला फिल्मी कहानी है” सेल्फी लेने से मना करने पर पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त पर घातक हमला, फैंस बोले….