मोहम्मद सिराज के 20-20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जाने पर भड़के फैन्स

20-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में मोहम्मद शमी को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
मोहम्मद सिराज के 20-20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जाने पर भड़के फैन्स

आखिरकार 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी गई है और उनकी जगह मोहम्मद शमी को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ सीरीज रहे मोहम्मद सिराज को प्रमुख टीम से बाहर रखा गया है और उन्हें रिजर्व प्लेयर के रूप में शामिल किया गया है।

Advertisment

आपको बता दें कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए। इससे भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा। बुमराह एशिया कप में भी नहीं खेल सके थे। इसके बाद से उम्मीद जताई जा रही थी कि मोहम्मद शमी बुमराह की जगह ले सकते हैं।

लेकिन शमी के कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद उनकी फिटनेस टीम मैनेजमेंट के लिए सिरदर्द बन गई। टीम मैनेजमेंट मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के रूप में भी अन्य विकल्प की तलाश कर रही थी। हालांकि सिराज और शार्दुल की जगह मोहम्मद शमी के अनुभव को वरीयता दी गई।

बैंगलोर के तेज गेंदबाज सिराज को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में नामित किया गया है। अगर कोई भारतीय खिलाड़ी टूर्नामेंट के दौरान चोटिल होता है तो उन्हें टीम में मौका मिल सकता है। रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में सिराज समेत दीपक चाहर की जगह शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई को शामिल किया गया है।

Advertisment

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मोहम्मद सिराज को प्रमुख टीम से बाहर रखने पर फैन्स नाराज नजर आ रहे हैं। फैन्स ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की।

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

 

20-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारत का अपडेटेड स्क्वॉड-

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

स्टैंडबाय प्लेयर्स: मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर

Cricket News India General News T20 World Cup 2022 T20-2022 Rohit Sharma Mohammed Shami Mohammed Siraj